दुनिया

फ़िलिस्तीनी जियालों की कार्यवाहियों से आतंकी इस्राईल की उड़ी नींद : रिपोर्ट

फ़िलिस्तीनी जियालों ने आतंकी ज़ायोनियों के ख़िलाफ़ सशस्त्र कार्यवाहियों को अंजाम देकर अवैध ज़ायोनी शासन की नींदें उड़ा दी हैं।

समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़िलिस्तीनी समाचार सूत्रों ने सूचना दी है कि वेस्ट बैंक में आतंकी इस्राईली सेना के एक कार्यक्रम के दौरान सैनिकों पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग हुई है। इससे पहले फ़िलिस्तीनी जियालों ने इसी तरह की एक कार्यवाही में जलबून नामक एक अवैध ज़ायोनी बस्ती पर गोलियां बरसाईं थीं। वहीं एक अन्य कार्यवाही के दौरान जेनीन के उपनगरीय क्षेत्र में मौजूद आतंकी इस्राईली सैनिकों को निशाना बनाया था। इसके अलावा, रंगभेद की दीवार के पास एक ज़ायोनी सेना की चौकी पर धावा बोल दिया गया। यह सभी घटनाएं तीन घंटे के भीतर हुई हैं।

बता दें कि इससे पहले वेस्ट बैंक में शाकीद नामक अवैध ज़ायोनी कॉलोनी को निशाना बनाया गया था, जिसकी ज़िम्मेदारी फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी संगठन की सैन्य शाखा सराया अल-क़ुद्स ने स्वीकार की थी। इस हमले में कई चरमपंथी ज़ायोनी घायल हुए थे। उल्लेखनीय है कि फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध दलों ने, आतंकी ज़ायोनी सेना और अवैध कॉलोनियों में रहने वालों द्वारा फ़िलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों पर किए जाने वाले पाश्विक हमलों के जवाब में, अपने प्रतिशोध और प्रतिशोध को तेज़ कर दिया है। ज़ायोनी अधिकारी अब यह मानने को मजबूर हैं कि फ़िलिस्तीनी अब उन्हें पत्थरों के बजाय हथियारों से जवाब दे रहे हैं।