दुनिया

फ़िलिस्तीनियों के मिसाइल हमलों का दायरा बैतुल मुक़द्दस में ज़ायोनी ठिकानों तक पहुंचा

इस्राईली मीडिया ने शुक्रवार को रिपोर्टों में बताया है कि इस्राईल ने मिस्र से कह दिया है कि फ़िलिस्तीनियों के साथ शांति वार्ता रोकी जा रही है वहीं फ़िलिस्तीनियों के राकेट हमलों का दायरा बढ़कर बैतुल मुक़द्दस नगर में ज़ायोनी ठिकानों तक पहुंचा है।

इस्राईली सूत्रों के अनुसार मिस्र की मध्यस्थता से संघर्ष विराम के बारे में बातचीत शुरू हुई थी जो अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

फ़िलिस्तीनी संगठन हमास के प्रवक्ता ने कहा कि रेज़िस्टेंस फ़्रंट एकजुट होकर फ़िलिस्तीनी जनता की रक्षा कर रहा है और इस्राईली हमलों का जवाब दे रहा है। प्रवक्ता नेक हा कि इस्राईल अपने आतंकवाद से रेज़िस्टेंस फ़्रंट के इरादे को हरगिज़ कमज़ोर नहीं कर पाएगा और अतीत के अनुभवों से साबित हो चुका है कि इरादे की जंग में क़ाबिज़ इस्राईल को कभी भी सफलता नहीं मिल सकती।

हमास की सैनिक शाखा क़स्साम ब्रिगेड ने कहा कि यह आप्रेशन क़ुरबानी और बहादुरी का नया अध्याय है।

इस बीच इस्राईल की चैनल 12 ने रिपोर्ट दी है कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने आदेश दिया है कि ग़ज़्ज़ा पट्टी में जेहादे इस्लामी संगठन को ज़्यादा से ज़्यादा नुक़सान पहुंचाया जाए। टीवी चैनल का कहना था कि शुक्रवार की सुबह ग़ज़्ज़ा से मिसाइल फ़ायर होने के बाद नेतनयाहू ने यह आदेश दिया है। इस आदेश के बाद ग़ज़्ज़ा में इस्राईली युद्धक विमानों ने जेहादे इस्लामी संगठन के चार ठिकानों पर बमबारी की है।

वहीं मीडिया का कहना है कि फ़िलिस्तीनी संगठनों की ओर से इस्राईली हमलों का ज़ोरदार जवाब दिया जा रहा है।

जेहादे इस्लामी के कमांडर ने कहा कि बैतुल मुक़द्दस में इस्राईली सैनिक ठिकानों पर हमले का संदेश साफ़ है इसे सब समझ लें। इस हमले के बाद बैतुल मुक़द्दस में ज़ायोनियों के बीच अफ़रा तफ़री मच गई है।

फ़िलिस्तीनी संगठनों की संयुक्त कमान के कमांडर ने कहा कि इस्राईल इस कोशिश में था कि अकेले जेहादे इस्लामी से उसकी जंग हो लेकिन इस्राईल की यह योजना नाकाम कर दी गई है, सारे फ़िलिस्तीनी संगठन मिलकर इस्राईली हमलों का जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम क़ाबिज़ इस्राईल के बहुत अंदरूनी इलाक़ों तक को निशाना बनाने में सफल हुए हैं जिसकी वजह से लड़ाई का नतीजा बिल्कुल बदल गया है।