दुनिया

फ़िलिस्तीनियों के चल रहे नरसंहार का विरोध करते हुए तुर्की की गृह और सामाजिक सेवा की मंत्री ने इस्राईली मंत्री का बहिष्कार कर दिया!

तुर्की की गृह और सामाजिक सेवा की मंत्री ने ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी शासन द्वारा फ़िलिस्तीनियों के चल रहे नरसंहार का विरोध करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के महिला आयोग की बैठक में ज़ायोनी शासन के सामाजिक मामलों के मंत्री के भाषण का बहिष्कार कर दिया।

संयुक्त राष्ट्र संघ के महिला आयोग का 68वां सत्र 11 मार्च को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में ईरान सहित 111 प्रतिनिधिमंडलों की भागीदारी के साथ शुरू हुआ।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, महिला आयोग की बैठक में जब ज़ायोनी मंत्री ने अपना भाषण शुरू किया तो तुर्की के घरेलू और सामाजिक सेवा की मंत्री ओज़डेमिर गोक्टस उठकर चली गयीं।

महिला आयोग की बैठक से बाहर निकलने के बाद ज़ायोनी मंत्री का भाषण शुरू होते ही उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा संकट को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह संकट ज़ायोनी आक्रमण के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुआ है जिसमें अब तक हज़ारों निर्दोष नागरिक मारे जा चुके हैं।