गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर गुरुवार देर रात सड़क हादसे में छह युवकों की मौत हो गई। सभी पलवल के कैंप इलाके के रहने वाले थे। सभी रात करीब डेढ़ बजे गुरुग्राम से जन्मदिन की पार्टी कर लौट रहे थे, तभी युवकों की कार को क्रशर से भरे एक डंपर ने टक्कर मार दी।
आरोपी चालक टक्कर मारने के बाद भी डंपर रोकने की बजाय भगाता रहा। सभी युवक कार सहित डंपर के अगले दो पहियों के बीच में फंस गए। करीब 100 मीटर तक घसीटे जाने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए और सभी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मांगर चौकी व धौज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कार से बाहर निकाले।
LALIT NAGAR
@lalitnagarmla
बड़ी दुखद ख़बर
बीती रात फरीदाबाद गुड़गांव रोड पर आल्टो कार को ट्राला ने मारी टक्कर 6 युवकों की मौत सभी पलवल के निवासी
मृतकों में पुतिन जतिन आकाश संदीप बलजीत विशाल
दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
भगवान परिवारों को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति दे।