उत्तर प्रदेश राज्य

फ़तेहपुर से कई राज्यों में “हनी ट्रेप गैंग” चला रहे कोचिंग सेंटर संचालक विजय पाल को पुलिस ने अरेस्ट किया

TRUE STORY
@TrueStoryUP!
UP के फतेहपुर से कई राज्यों में “हनी ट्रेप गैंग” चला रहे कोचिंग सेंटर संचालक विजय पाल को अरेस्ट किया गया है। विजय पाल खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बता एक युवक को ब्लैक मेल कर रहा था। 57 K की नकदी विभिन्न खातो में वसूल भी चुका था।

दरअसल एक युवक ने FIR दर्ज कराई थी की एक अनजान लड़की ने उसे वीडियो कॉल करके ऑनलाइन सेक्स ऑफर किया था। वह लड़की के झांसे में आ गया और लड़की ने उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। कुछ घंटे बाद विजयपाल ने कॉल करके खुद को क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बता FIR की धमकी दी। उसने डरकर 57 हज़ार रुपए भी ऑनलाइन दे दिए। लड़की भी वीडियो वायरल करने की बात कहकर उससे पैसा वसूलती रही।

इसी गैंग के खिलाफ आगरा के विजेंद्र सिंह, अमेठी जिले के रोहित यादव, तेलंगाना प्रांत के हैदराबाद निवासी शोभित, कानपुर नगर के देवेंद्र कुमार सिंह, प्रतापगढ़ जिले के दिलीप ने भी ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी।आरोपी ट्रांजेक्शन की रकम जन सेवा केंद्र के माध्यम से लेता था जिससे वह पकड़ में ना आ सके। अब वीडियो में दिख रही लड़की की तलाश जारी है।