उत्तर प्रदेश राज्य

फ़तेहपुर : चचेरे भाई ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पहले महिला से दुष्कर्म किया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी!

फतेहपुर जिले में ललौली थाना क्षेत्र के एक सीवर टैंक से शनिवार को मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हत्या और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। सऊदी अरब में मौजूद महिला के पति ने तीन लाख रुपये में चचेरे भाई के माध्यम से पत्नी की हत्या कराई थी। पति को पत्नी पर जेठ से अवैध संबंध होने का शक था।

चचेरे भाई ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पहले महिला से दुष्कर्म किया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी। सोमवार को एसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि शनिवार को गाजीपुर थाना क्षेत्र के निवासी एक युवती का खून से लथपथ शव थाना ललौली क्षेत्र के बस्तापुर गांव के बांदा-टांडा हाईवे के पास एक निर्माणाधीन घर के सीवर टैंक से मिला था।

पिता ने बताया युवती का चचेरा देवर राधानगर थाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर निवासी ननकू उर्फ सूरज लोधी अपने साथ बाइक से मेला दिखाने ले गया था। पुलिस ने फरार आरोपी ननकू के साथी राधानगर थाना क्षेत्र के गांव सैदाबाग निवासी सोनू लोधी, शिवम उर्फ पंचम, बीबीपुर निवासी रामचंद्र उर्फ पुत्तु और रोहित लोधी को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी का रिश्ते के जेठ से प्रेम-प्रसंग था शक
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि सऊदी अरब में रह रहे महिला के पति ने ननकू के माध्यम से तीन लाख रुपये में हत्या की साजिश रची थी। हत्या से पहले उसने एक लाख रुपये और शेष रकम बाद में देने का वादा किया था। पति को शक था कि पत्नी का रिश्ते के जेठ से प्रेम-प्रसंग था। साजिश के तहत ननकू साथी सोनू के साथ महिला को लेने मायके पहुंचा।

ईंट से कूंच कर और गला घोंटकर कर दी हत्या
फिर उसे निर्माणाधीन मकान में ले गया। जहां उसके अन्य तीन साथी भी पहुंच गए। सभी ने शराब पी और ननकू, सोनू व शिवम ने महिला से दुष्कर्म किया। इसके बाद ईंट से कूंच कर और महिला की जैकेट के टोपी की रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को सीवर टैंक में फेंक दिया। एसपी ने बताया कि ननकू की तलाश की जा रही है।

15 दिन पहले अपने मायके गई थी महिला
मृतका की शादी दो साल पहले छोटू से हुई थी। उसी जेठ से महिला के प्रेम प्रसंग की चर्चा है। जेठ महिला का रिश्ते में जीजा भी लगता है। महिला करीब 15 दिन पहले अपने मायके गई थी। 15 जनवरी को वह खेत से शाह कस्बा मेला देखने गई थी। इसके बाद से लापता हो गई थी।

पेट्रोल खत्म होने पर सऊदी से भेजे रुपये
आरोपी ननकू पूरी योजना के साथ एक बाइक से अपने साथ सोनू को ले गया और महिला को लेकर निर्माणाधीन मकान की ओर जा रहा था। जबकि पीछे दूसरी बाइक में उसके साथी रोहित, रामचंद्र और शिवम मौजूद आ रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया तो ननकू ने छोटू को फोन कर उससे रुपयों की मांग की। सऊदी से रुपये आने के बाद फिर बाइक में पेट्रोल भरवाया।

पति के खिलाफ जारी होगा ब्लू कॉर्नर नोटिस
आरोपी पति को बुलाने के लिए पुलिस जल्द ही ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करेगी। इसके बाद इंटरपोल के माध्यम से उसे सऊदी से गिरफ्तार कर लाया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।