नई दिल्ली । यूपी में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने कमर कसनी शुरू कर दी है । अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनाए गए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने संगठन की नब्ज़ टटोलना शुरू कर दिया है । आजाद ने चुनावों में प्रियंका गांधी की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आजाद ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की दिली इच्छा है कि प्रियंका, राहुल के साथ मिलकर यूपी चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएं। गुलाम नबी आजाद के मुताबिक सोनिया गांधी और राहुल गांधी बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, जिसमें वो व्यस्त हैं। इसलिए प्रियंका को भी ज्यादा बड़ी भूमिका निभानी चाहिए।
ऐसे में सवाल है कि क्या कांग्रेस पार्टी अब यूपी में प्रियंका गांधी को उतारने की कोशिश कर रही है या गुलाम नबी आजाद का बयान यूपी की सियासी जमीन का रुख भांपने की है। गौर करने की बात ये है कि गुलाम नबी आजाद के इस बयान के बाद यूपी में कांग्रेस के नेताओं और पदाधिकारियों की बड़ी बैठक कल यानी गुरुवार से होने वाली है। गुलाम नबी आजाद के मुताबिक, इस बैठक में चर्चा के बाद ही यूपी के चेहरे को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।