देश

प्रियंका गांधी ने कहा, ”प्रधानमंत्री जी भूल गए हैं कि वो पीएम हैं, उनके मुंह से इस तरह के शब्द नहीं निकलने चाहिए”

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बाबा गोरखनाथ की बात का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ”मैं उनका (पीएम मोदी) भाषण देख रही थी. उन्होंने विपक्ष के नेताओं के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल किए जो इस देश के इतिहास में किसी प्रधानमंत्री ने इस्तेमाल नहीं किए होंगे.”

”प्रधानमंत्री पद का पूरा देश आदर करता है, हम भी आदर करते हैं. मोदी जी की ज़िम्मेदारी नहीं बनती वो पद की गरिमा रखें.”

प्रियंका गांधी ने कहा, ”जिस तरह से ये बोल रहे हैं इनकी असलियत दिखने लगती है. मोदी जी आप देश के प्रधानमंत्री हैं इतनी भी असलियत मत दिखाइए.”

”आपने देश को कहा है कि देश आपका परिवार है. परिवार के मुखिया की परिवार के सदस्यों के प्रति आंखों की शर्म होती है उसको खोने नहीं देना चाहिए.”

प्रियंका गांधी ने कहा, ”प्रधानमंत्री जी भूल गए हैं कि वो पीएम हैं. उनके मुंह से इस तरह के शब्द नहीं निकलने चाहिए.”