देश

प्रशांत किशोर ने कहा-बीजेपी कॉफ़ी के ऊपर का झाग है जबकि आरएसएस उसके नीचे असली कॉफ़ी है!

चुनावी रणनीतिकार से सामाजिक कार्यकर्ता बन प्रशांत किशोर ने रविवार को बीजेपी-आरएसएस की जुगलबंदी को एक कॉफ़ी बताया है जिसमें बीजेपी कॉफ़ी के ऊपर का झाग है जबकि आरएसएस उसके नीचे असली कॉफ़ी है.

प्रशांत किशोऱ बिहार में 3,500 किलोमीटर की पदयात्रा निकाल रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़,उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का खेद है कि उन्हें यह ऐहसास करने में काफ़ी समय लगा कि ‘गोडसे की विचारधारा को केवल गांधी की कांग्रेस को दोबारा ज़िंदा करके ही हराया जा सकता है.’

प्रशांत किशोर ने विपक्षी एकता को लेकर कहा कि बीजेपी को तब तक हराया नहीं जा सकता है जब तक उसको समझ न लिया जाए कि वो क्या है.

उन्होंने कहा, “आपने कभी कॉफ़ी के कप को देखा है? टॉप पर झाग होता है. बीजेपी उसकी तरह है. उसके नीचे आरएसएस की एक गहरी संरचना है. संघ सामाजिक ताने-बाने में छिपकर काम कर रहा है. शॉर्टकट से उसे हराया नहीं जा सकता है.”

इसके अलावा प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. जेडीयू प्रशांत किशोर को बीजेपी का एजेंट कह चुकी है.

प्रशांत किशोर ने कहा, “जब मैं जेडीयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष था तब देश में सीएए-एनआरसी को लेकर उबाल था. संसद में जब नागरिकता संशोधन क़ानून के पक्ष में मेरी पार्टी के सांसदों ने वोट किया तो मैं चकित रह गया.”

“मेरा नीतीश कुमार से सामना हुआ वो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. उन्होंने दावा किया कि वो यात्रा पर थे और उन्हें इसके बारे में पता नहीं था और उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो बिहार में एनआरसी लागू नहीं करेंगे. इस दोहरेपन से मुझे एहसास हुआ कि मैं इस आदमी के साथ काम नहीं कर सकता हूं.