उत्तर प्रदेश राज्य

प्रयागराज : रोडवेज़ बस में अजगर

Ashwani Kumar
======
*प्रयागराज*
*सिविल लाइंस के बस स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक रोडवेज बस में अजगर होने की सूचना मिली आनन-फानन में लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया घण्टो रेस्क्यू करने के बाद अजगर को रोडवेज बस के डिग्गी से निकाला गया वन विभाग के अधिकारी संजीव कुमार राठौर ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस चौकी से सूचना मिली की रोडवेज बस में कहीं से अजगरा गया है इसकी सूचना पर वहां वन विभाग की टीम पहुंची और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को निकाला गया अजगर का वजन लगभग 15 किलो एवं लंबाई 7 फिट है*