देश

प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे : अमेरिका के 70 सिनेटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर भारत में मीडिया की हालत जैसे मुद्दे पर मोदी से बात करने को कहा!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे। शहर के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। बड़ी संख्या में एयरपोर्ट के बाहर खड़े प्रवासी भारतीयों से पीएम मोदी ने हाथ मिलाया और उनसे बातचीत की। इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने भारत माता की जय के जयकारे लगाए। शहर मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित होने वाले योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।

न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं न्यूयॉर्क पहुंच गया हूं। 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने और नेताओं के साथ विचार साझा करने के लिए उत्सुक हूं। साथ ही पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद हुए स्वागत की तस्वीरें भी ट्विटर साझा कीं।

न्यूयॉर्क में यात्रा के दौरान पीएम मोदी सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे।

योग दिवस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे। यहां 22 जून को वाइट हाउस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिकी प्रथम महिला जिल बाइडन 22 जून की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में डिनर का आयोजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सदन को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी के स्वागत में 23 जून को अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन संयुक्त रूप से लंच की मेजबानी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री प्रमुख सीईओ सहित अन्य बड़े अधिकारियों और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे।

मिस्र दौरा : अल-हकीम मस्जिद जाएंगे पीएम
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बूताया कि पीएम मोदी 24-25 जून को मिस्र जाएंगे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर यात्रा कर रहे हैं। वे यहां 11वीं सदी की वोहरा समुदाय की अल-हाकिम मस्जिद जाएंगे। वह यहां प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र के लिए लड़ते हुए बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। साथ ही कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे।

पीएम मोदी ने अमेरिकी अखबार को दिया इंटरव्यू
अमेरिका पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंग्रेजी अखबार द वॉल ऑफ स्ट्रीट जनरल को इंटरव्यू दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि द वॉल ऑफ स्ट्रीट जनरल के साथ बातचीत में उन्होंने भारत-अमेरिका के रिश्तों पर अपने विचार साझा किए। द वॉल ऑफ स्ट्रीट जनरल ने बताया कि बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नई दिल्ली और वाशिंगटन के रिश्ते काफी मजबूत और गहरे हैं।

Shared my thoughts on a wide range of issues including the strong India-USA friendship.@rovingrajesh @gefairclough https://t.co/R1q5o9JFyl

— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2023

पीएम को एस्कॉर्ट करना मेरे लिए गर्व की बात
भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेसी थानेदार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा ऐतिहासिक है। पीएम मोदी को एस्कॉर्ट करना मेरे लिए गर्व का सम्मान है। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा सिर्फ अमेरिका और भारत के लिए ही खास नहीं है, बल्कि यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र की शांति के लिए जरूरी है। बता दें, थाने कर्नाटक में जन्मे थे और 24 साल तक भारत में रहने के बाद वे अमेरिका पहुंच गए।

Sanjay sharma
@Editor__Sanjay
मोदी जी अमेरिका पहुँचते उससे पहले ही अमेरिका के 70सिनेटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर भारत में मीडिया की हालत, अभिव्यक्ति की आजादी धार्मिक स्वतंत्रता जैसे मुद्दे पर मोदी जी से बात करने को कहा है . यह ख़त पढ़िये और सोचिये यह देश कहाँ से कहॉ पहुँच गया . दुनिया हमारे लिये क्या सोच रही है और कौन है इसका ज़िम्मेदार. गोदी मीडिया के जो चारण पत्रकार भारत से कवरेज करने गये है वो यह सब आपको कभी नहीं बतायेंगे .

Ashok Swain
@ashoswai
Today, US Representative Pramila Jayapal & US Senator Chris Van Hollen led a bicameral letter with over 70 of their colleagues, urging Biden to discuss the need to protect human rights & democratic values in India as he meets with Modi this week

Ashok Swain
@ashoswai
Glad that Outlook India is reporting the other side of Modi’s US trip – Protests by secular, progressive diaspora, BBC documentary organized by Human Rights Organizations.

Surya Pratap Singh IAS Rtd.
@suryapsingh_IAS
अक्टूबर 1949:
न्यूयॉर्क शहर में प्रधानमंत्री नेहरू के काफ़िले का स्वागत स्वेच्छा से आई अमेरिकन भीड़ द्वारा ऐसे किया गया था।

ये आज की तरह का अधिकांश गुजराती प्रवासियों को एकत्र कर किया गया स्क्रिप्टेड शो नहीं था।

फ़ोटो: हेनरी ट्रूमैन लाइब्रेरी म्यूजियम