प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम्’ का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मोदी ने काशी और तमिलनाडु की संस्कृति के बीच समानता का ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा, ”हमारे देश में संगमों का बड़ा महत्व रहा है. ‘नदियों और धाराओं के संगम से लेकर विचारों व विचारधाराओं, ज्ञान विज्ञान और समाजों व संस्कृतियों के हर संगम को हमने सेलिब्रेट किया है. इसलिए काशी तमिल संगमम् अपने आप में विशेष और अद्वितीय है.”
उन्होंने कहा, ”एक ओर पूरे भारत को अपने आप में समेटे हमारी सांस्कृतिक राजधानी काशी है तो दूसरी ओर, भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र, हमारा तमिलनाडु और तमिल संस्कृति है. ये संगम भी गंगा-यमुना के संगम जितना ही पवित्र है.”
मोदी ने कहा,” काशी में बाबा विश्वनाथ हैं तो तमिलनाडु में भगवान रामेश्वरम का आशीर्वाद है. काशी और तमिलनाडु, दोनों शिवमय हैं, दोनों शक्तिमय हैं. एक स्वयं में काशी है, तो तमिलनाडु में दक्षिण काशी है. ‘काशी-कांची’ के रूप में दोनों की सप्तपुरियों में अपनी महत्ता है.”
ANI
@ANI
Official
Varanasi, UP | This gathering comes at a time when India enters its ‘Amrit Kaal’. India is a country that has for the past 1000 years followed cultural unity: Prime Minister Narendra Modi at the ‘Kashi Tamil Sangamam’