देश

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को 21वीं सदी की सबसे भाग्यशाली पीढ़ी क़रार दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के युवाओं को 21वीं सदी की सबसे भाग्यशाली पीढ़ी करार दिया है.

उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वो वंशवाद की राजनीति के प्रभाव को कम करने के लिए चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लें.

उन्होंने कहा, “अमृतकाल के इस कालखंड में युवाओं को, भारत को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है. आप ऐसा काम करिए कि अगली शताब्दी में उस वक्त की पीढ़ी आपको याद करे. आप अपने नाम को भारत और पूरी दुनिया के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिख सकते हैं. इसलिए मैं आपको 21वीं सदी के भारत की सबसे सौभाग्यशाली पीढ़ी मानता हूं.”

उन्होंने कहा, “‘मेरा युवा भारत संगठन’ से जिस तेजी के साथ देश के कोने-कोने में युवा जुड़ रहे हैं, उससे भी मैं बहुत उत्साहित हूं. मेरा युवा भारत संगठन की स्थापना के बाद ये पहला युवा दिवस है. अभी इस संगठन को बने 75 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और 1.10 करोड़ के आसपास युवा इसमें अपना नाम रजिस्टर करा चुके हैं.”

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पीएम ने कहा, “आज का ये दिन भारत की युवा शक्ति का दिन है. ये दिन उस महापुरुष को समर्पित है जिन्होंने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था. ये मेरा सौभाग्य है कि मैं स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर नासिक में हूं मैं आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.”