देश

प्रधानमंत्री मोदी अमरीका जाने वाले हैं, मणिपुर में उनके मंत्रियों के घर जला दिया गये : ममता बेनर्जी सरकार को बर्खाशत कर देना चाहिए!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अमरीका जाने वाले हैं मगर इस हफ्ते मणिपुर में उनके विदेश राज्य मंत्री आर के रंजन सिंह का घर जला दिया गया है। क्या यह अच्छा लगेगा कि देश का एक राज्य एक महीने से जल रहा है और अमरीका में गोदी मीडिया इस दौरे को लेकर ग्लोबल ग्लोबल लीडर का तमाशा करेगा। केंद्रीय मंत्री का घर जल रहा है फिर मणिपुर के पहाड़ी इलाकों और गाँवों में क्या हाल होगा। खबरों को और तस्वीरों को इतना कंट्रोल करने के बाद भी जो खबरें आ रही हैं वही काफ़ी है बताने के लिए कि बाहरी भीतरी की राजनीति ने, बहुसंख्यवाद की राजनीति ने एक राज्य को हिंसा के हवाले कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की पूर्वोत्तर नीति दांव पर हैं। डेढ़ महीने से उनसे अपील हो रही है कि आप शांति की अपील करें लेकिन लगता है कि शांति की अपील का कॉपीराइटर मिला नहीं है

 

https://www.youtube.com/watch?v=XUUu2eAzIXc

 

 

पीएम मोदी की राजकीय यात्रा के पहले अमेरिका का बड़ा एलान, ग्रीन कार्ड चाहने वालों को मिलेगी राहत

बाइडन प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से कुछ दिन पहले बड़ा एलान किया है। दरअसल अमेरिकी सरकार ने ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे लोगों के लिए पात्रता मानदंडों पर नीतिगत दिशानिर्देश जारी कर नियमों में ढील दी है। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जों बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे। इसी दिन पीएम मोदी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।

अमेरिकी नागरिकता व आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) की ओर से रोजगार प्राधिकार दस्तावेज (ईएडी) के लिए प्रारंभिक और नवीकरण आवेदनों के लिए पात्रता मानदंडों के संबंध में जारी दिशानिर्देश से उन हजारों भारतीय प्रौद्योगिकी पेशेवरों को मदद मिलने की उम्मीद है जो ग्रीन कार्ड या स्थायी निवास के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

 

Priyaa Yadav
@PriyaaReturnz

Asking for votes during elections is an important enough reason for our PM Modi to Manipur multiple times.

But when #ManipurBurning for the last 45 days, how many times has he visited Manipur?

Wearing Manipuri headgears and outfits is a mockery of Manipur voters.

https://twitter.com/i/status/1669693489934905347

 

एक साल में 140000 रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड जारी करने का है प्रावधान
ग्रीन कार्ड जिसे आधिकारिक तौर पर स्थायी निवासी कार्ड के रूप में जाना जाता है, एक दस्तावेज है जो अमेरिका में अप्रवासियों को सबूत के रूप में जारी किया जाता है कि धारक को स्थायी रूप से रहने का विशेषाधिकार दिया गया है। आव्रजन कानून में हर साल लगभग 140,000 रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड जारी करने का प्रावधान है। हालांकि, उनमें से केवल सात प्रतिशत ग्रीन कार्ड सालाना एक ही देश के व्यक्तियों को जारी किए जा सकते हैं।