देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन, कहा….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. ये बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान (बीएपीएस) मंदिर है.

मंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने वहां पर भाषण दिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद वो अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “140 करोड़ देशवासी मेरे आराध्य देव हैं. साथियों अयोध्या के हमारे उस परम आनंद को आज अबू धाबी में मिली ख़ुशी की लहर ने और बढ़ा दिया. मेरा सौभाग्य है कि मैं पहले अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर और फिर अब अबू धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं.”

“हमारे वेदों ने कहा है कि एकम सत्य विप्रा बहुदा वदंति अर्थात एक ही ईश्वर को, एक ही सत्य को, विद्वान लोग अलग अलग तरह से बताते हैं. ये दर्शन भारत की मूल चेतना का हिस्सा है इसलिए हम स्वभाव से ही न केवल सबको स्वीकार करते हैं बल्कि सबका स्वागत भी करते हैं. हमें विविधता में बेर नहीं दिखता, हमें विविधता ही विशेषता लगती है.”

“आज वैश्विक संघर्षों और चुनौतियों के सामने ये विचार हमें एक विश्वास देता है, मानवता में हमारे विश्वास को मज़बूत करता है. इस मंदिर में आपको पग पग पर विविधता में विश्वास की एक झलक मिलेगी. मंदिर की दीवारों में हिंदू धर्म के साथ-साथ बाइबल, कुरान की कहानियां भी उकेरी गई हैं.”

“मंदिर में प्रवेश करते ही वॉल ऑफ़ हारमनी के दर्शन होते हैं, इसे हमारे बोहरा मुस्लिम समाज के भाइयों ने बनवाया है. इस मंदिर में थ्री डी एक्सपिरियंस की व्यवस्था पारसी समाज ने कराई है. लंगर की व्यवस्था सिख भाइयों ने की है. मंदिर के सात स्तंभ यूएई के सात अमीरातों के प्रतीक हैं. हम (भारतीय) जहां भी जाते हैं उसे सम्मान भी देते हैं और उसे आत्मसात भी करते हैं.”

पीएम मोदी ने कहा कि बुधवार को दिन में उनकीयूएई के उप राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम से मुलाक़ात हुई थी और उन्होंने भारतीय श्रमिकों के लिए अस्पताल बनाने के लिए ज़मीन देने की घोषणा की है, उनका हृदय से आभार करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया.

बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान (बीएपीएस) मंदिर 108 फ़ीट ऊंचा, 262 फ़ीट लंबा और 180 फ़ीट चौड़ा है.

इसके निर्माण में संगमरमर के साथ चूना पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है.

आम जनता के लिए बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान (बीएपीएस) मंदिर के दरवाज़े पहली मार्च से खुलेंगे.

इस मंदिर परिसर में कई सुविधाएं मौजूद हैं जिनमें विजिटर्स सेंटर, प्रार्थना कक्ष, एग्जिबिशन, लर्निंग एरिया, बच्चों और युवाओं के लिए खेल की सुविधाएं, थीम पर आधारित उद्यान, वाटर फीचर्स, फ़ूड कोर्ट और किताब और गिफ़्ट शॉप मौजूद हैं.

बीएपीएस ज़ोर देता है कि सद्भाव के प्रतीक के रूप में यह मंदिर सभी धर्मों के लोगों के लिए खुला है.