ravish kumar
@ravishndtv
चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने बार -बार कहा था कि हमारा धर्म है लेवल प्लेइंग फील्ड सुनिश्चित करना। लगता है बस बोलने के लिए बोल गए। क्या उन्हें नहीं दिख रहा है कि किस तरह से लेवल प्लेइंग फील्ड ख़त्म की जा रही है। यहां तो प्रधानमंत्री अपने भाषण में फेक बातें बोल रहे हैं। कांग्रेस के मेनिफेस्टो को मुस्लीम लीग का बता रहे हैं। कोई कार्रवाई हुई? अरबों रुपये के गोदी चैनलों और एंकर काम नहीं आ रहे हैं क्या, जो इन आवाज़ों को बंद किया जा रहा है? नदी का पानी निकाल कर सूखे में तैरने की लड़ाई हो रही है। अख़बार चैनल सब बंद ही कर दीजिए। कुछ लोग भूखे भी मर जाएं। आजीविका पर प्रहार करने वाली ऐसी सरकार हमने देखी नहीं। आर्टिकल 19 को ही बंद करने का नोटिस आया है और नेशनल दस्तक को। इससे अच्छा होता कि हर वोटर के मुंह पर टेप लगा दिया जाता कि कोई बोले ही न।
Ajit Anjum
@ajitanjum
क्या मोदी सरकार अब ऐसे चैनलों को बंद कराना चाह रही है , जो उसके लिए तुरही नहीं बजाते हैं ? सरकार के आदेश पर यूट्यूब ने #BoltaHindustanYT को बंद कर दिया है .
@navinjournalist
के आर्टिकल 19 को भी नोटिस मिला है . सरकार को अब इन आवाज़ों से इतनी दिक़्क़त है कि बंद कराने पर आमादा है ?
National Dastak
@NationalDastak
नेशनल दस्तक को बंद करवाना चाहती है सरकार।। 3 अप्रैल को यूट्यूब ने नोटिस भेजा था।। आर्टिकल 19 को भी नोटिस है। ।।आचार संहिता में ये सब हो रहा है।। लाखों अखबार टीवी न्यूज चैनल चल रहे। बहुजनों के नेशनल दस्तक से इतना डर।
गोरखपुर-हवाला के 50 लाख लूटने पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड, चौकी प्रभारी बेनीगंज आलोक सिंह सस्पेंड किए गए.
➡चेकिंग के दौरान पुलिस ने 50 लाख रुपए पकड़ा था
➡दारोगा के पास से 44 लाख रुपए बरामद हुए – सूत्र
➡पुलिस ने पुलिस वाले के घर छापा मारकर रुपए पकड़ा
➡दारोगा ने 50 लाख हवाला वाले से छीनकर जाने दिया
➡हवाला वाले के पास कुल 85 लाख रुपए की रकम थी
➡युवक ने पैसे मांगे तो एनकाउंटर की धमकी देकर भगाया
➡नवीन श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने पुलिस को दी सूचना
➡44 लाख दारोगा और उसके साथी के पास से बरामद
वाराणसी की दो घटनाओं में पुलिस वालों को लात जूते ,घूसों से मारने और मां बहन की गलियां देने के बाद अब यूपी के फतेहपुर से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है जहां सरकंडी पुलिस चौकी में घुसकर भाजपाई गुंडों ने पुलिस को मां बहन की गलियां दीं और जूते लात से पीटा
ये क्या हो रहा है यूपी में… pic.twitter.com/VUssHnkPul
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) April 9, 2024