दुनिया

प्रतिबंधों के बावजूद तेल व गैस के निर्यात में ईरान ने रेकार्ड बनाया!

अमरीकी प्रतिबंधों के बावजूद तेल और गैस के निर्यात में ईरान, रेकार्ड बना रहा है।

अलजज़ीरा ने एक रिपोर्ट प्रसारित की है जिसका शीर्षक है, “क्या अमरीका, ईरान के तेल निर्यात पर प्रभाव नहीं डाल सका है”। रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधों के बावजूद ईरान तेल और गैस के निर्यात में अमरीका को चुनौती देता दिखाई दे रहा है।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अमरीकी प्रतिबंधों की छाया में ईरान की ओर ऊर्जा के निर्यात को लेकर होने वाले व्यापक विवाद की संभावनाओं के बीच इस्लामी गणतंत्र ईरान की सरकार ने इन प्रतिबंधों पर नियंत्रण स्थापित होने पर बल दिया है।

ब्लूमबर्ग का हवाला देते हुए अलजज़ीरा बताता है कि Facts Global Energy के डेटा के अनुसार ईरान के एलपीजी के निर्यात में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो अब 11 मिलयन टन तक पहुंच चुकी है। इस कंपनी ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष के दौरान ईरान की ओर से एलपीजी का निर्यात 12 मिलयन टन से भी अधिक हो जाएगा।