साहित्य

प्यार इस दुनियां की सबसे खूबसूरत चीज़ है…By-सोनिका मिश्रा

Sonika Mishra
कवयित्री(श्रृंगार), गीतकार, संचालिका
Bangalore, India
============
#Pyar #Ehsaas #SonikaMishraCreativeJunction
प्यार इस दुनियां की सबसे खूबसूरत चीज है क्योंकि इसमें परवाह है, सम्मान है, आज़ादी है और आत्मिक एहसास है।
कुछ लोग प्यार में होने का दावा करके भी प्यार को समझ नहीं पाते और एक दिन उसी प्यार की भावनाओं को कुचल कर आगे बढ़ जाते हैं।
दोस्त, प्यार ईश्वर से हो तो सबसे बेहतर है पर ईश्वर की बनाई कृति से हो तो उसका भी सम्मान जरूरी है।
वैसे तो इस दुनियां का आधार ही प्रेम है। इसलिए इस हृदय में सदैव पवित्र पावन प्रेम का संचार होता है।
जब तक आपकी सोच के अनुसार कोई न मिले तब तक प्रेम का दावा मत करना चाहे वो आपकी बाहरी खूबसूरती की कितनी भी तारीफ़ करे पर जब बिना कुछ कहे, किसी की आँखे आपको देखकर नम हो जाएं तो थोड़ा उसके पास ठहर जाना क्योंकि शायद वो प्यार तुम्हारे एहसास में घुलना चाहे।
-सोनिका मिश्रा

Sonika Mishra
=================
समय इतना नहीं है कि हम समस्या और लोगों को समझने के लिए नष्ट करें। शांत अध्यात्म का लक्ष्य है पहले स्वयं को उस लायक बनाना जिससे हमको किसी भी बात से आहत न हो। अध्यात्म में क़दम रखने के बाद सामाजिक बंधन से हम परे हो जाते हैं तो हमारा ये फ़र्ज़ बनता है कि जो इस दिशा और दशा में हो तो उसको हम अपने सूक्ष्म ज्ञान से अवलोकन न करें। क्योंकि आध्यात्मिकता में क़दम रखने का तात्पर्य है कि वो व्यक्ति एक साधना में संलग्न है और उस साधना में विघ्न डालने का मतलब है पाप करना। तो इस पाप से बचें।
-सोनिका मिश्रा
मैं कुछ भी करने को बाध्य नहीं हूँ!
मैं एक साधक हूँ पर साध्य नहीं हूँ!!
पर मुझको युं ना ठुकराया करना!
गुरुवर मैं भटकूँ तो आया करना!!
हाँ आज व्यथित हूँ अपने डर से!
कल निकलूंगी मैं खुद के घर से!!
तोड़ूंगी अब मैं इन सारे बंधन को!
छोडूंगी अब जीवन के आँगन को!!
बस एक सत्य है नाम राम का!
बाकी सब यहाँ किस काम का!!
फ़िर क्यों जन्म मृत्यु में फॅसे रहें!
क्यों माया के दलदल में धसे रहें!!
-सोनिका मिश्रा