उत्तर प्रदेश राज्य

पैसे न होने पर ग़रीब महिला का शाहजहांपुर ज़िला मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन से बच्चे की डिलीवरी करने सें मना किया !!वीडियो!! ; लवी सिंह की रिपोर्ट

Lavi Singh
=========
******गरीब महिला का शाहजहांपुर, ज़िला मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन बच्चे की डिलीवरी करने सें मना किया, डॉक्टर व महिला स्टाफ़कर्मियो ने परिजनो कहा, कि यहां सें जाओ, प्राइवेट अस्पताल बेहतर रहेगा******

——महिला ने जब अपने पास पैसा ना होने की असमर्थता जताई, तो ज़िला अस्पताल के तमाम स्टाफ़कर्मियो ने कहा, कि बगैर पैसे के यहां कोई कार्य नही होता——

शाहजहांपुर,
शहर का ज़िलामेडिकल आए दिन,किसी का किसी सुर्खियो में बना ही रहता है।एक गरीब महिला का ऑपरेशन बच्चे की डिलीवरी मना करने को लेकर,आज सुबह ही एक बखेड़ा खड़ा हो गया।जिसकी जानकारी व सूचना मिलते ही शहर का सामाजिक संगठन जनता की आवाज के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने पूरे मामले को अपने संज्ञान में लेकर, संजीव गुप्ता सवेरे ही तड़के 5:00 बजे सें महिला को लेकर,जब ज़िलाअस्पताल पहुँच गए।

संजीव गुप्ता ने ज़िलाअस्पताल पहुँचकर वहां के डॉक्टर व स्टाफ़कर्मियो सें उसके इलाज ऑपरेशन व बच्चे की डिलीवरी करने को कहा, करो नही, तो अभी एही पर अपना धरना प्रदर्शन होगा, तो डॉक्टरो व समस्त स्टाफ़कर्मियो ने संजीव गुप्ता सें कहा, कि आप चाहे जिस किसी सें अपनी बात कर लो, यहां पर ऑपरेशन नहीं हो पाएगा, #C M S# सें बात कर, लो चाहे #CMO# सें बात कर लो, लेकिन संजीव गुप्ता अपनी बात को लेकर, खड़े व ज़्यादा अड़ गए, तब जाकर, उस गरीब महिला को भर्ती कर लिया गया है, और आगे पूंछने पर वही पर उस महिला के तीमारदार ने बताया, कि जब तक वहां पर प्राइवेट लगे, कर्मचारी व वार्ड बॉय या संविदा पर लगे, दलालो द्वारा जब तक पैसा नर्सों के पास नही पहुँच जाता, तब तक डॉक्टरो के पास कोई ऑपरेशन नही होता।