दुनिया

चीन ने कहा, नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर हमारा जवाब बहुत ही ख़तरनाक होगा!

चीन ने अमरीका को दी धमकी देते हुए कहा है कि नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर बीजिंग की प्रतिक्रया निर्णायक होगी।

वाशिगटन में चीन के राजदूत ने कहा कि पेलोसी की ताइवान यात्रा, एक चीन का खुला उल्लंघन है जिसके बहुत बुरे परिणाम निकलेंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा अमरीका और चीन के बीच तनाव बढ़ाएगी।

इसी संदर्भ में चीन ने बीजिंग में अमरीकी राजदूत को विदेश मंत्रालय तलब किया है। पेलोसी की इस यात्रा से अमरीका और चीन के बीच तनाव में बहुत तेज़ी से वृद्धि हुई है। चीन की चेतावनी के बावजूद अमरीकी संसद सभापति मंगलवर को ताइवान पहुंची थीं। ताइवान पहुंचने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में पेलोसी ने कहा था कि उनकी यह यात्रा, अमरीका और चीन के संयुक्त बयान का उल्लंघन नहीं है।

इसी बीच एक चीनी टीकाकार तंग जियान क्वान ने सीसीटीवी को दिये साक्षात्कार में बताया है कि नैनसी पेलोसी की ताइवान यात्रा का उद्देश्य, निजी एवं राजनीतिक हितों की पूर्ति करना है। उन्होंने कहा कि चीन पहले की एलान कर चुका है कि नैनसी पेलोसी की ताइवान यात्रा, मतभेद फैलाने वाली है जिसका जवाब दिया जाएगा।

याद रहे कि इससे पहले चीन ने सोमवार को कहा था कि वह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान की यात्र से जुड़ी खबरों पर करीबी नजर रख रहा है। साथ ही चीन ने आगाह किया था कि अगर पेलोसी, ताइपे की यात्रा करती हैं तो उसकी सेना कड़ा जवाब देगी और इसके गंभीर नतीजे उन्हें भुगतने पड़ेंगे।