दुनिया

अमरीका ने कहा यूक्रेन पर रूसी हमलों में ईरानी ड्रोन इस्तेमाल होने की पुष्टि नहीं

रूस को ईरानी ड्रोन विमाने बेचे जाने और यूक्रेन के ख़िलाफ़ इन ड्रोन विमानों के व्यापक इस्तेमाल की अफ़वाह फैलाने वाले अमरीका के रक्षा मंत्रालय पेंटागोन ने अब बयान दिया है कि वह हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि यूक्रेन पर होने वाले हमलों में ईरान निर्मित ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है।

अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पाटिल ने दावा किया था कि रूस को ईरानी ड्रोन विमानों की बिक्री सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 का उल्लंघन है और साथ ही कहा था कि हम यह मानते हैं कि ईरानी ड्रोन विमानों को रूस ने यूक्रेन में इस्तेमाल किया है।

वहीं वाइट हाउस की प्रवक्ता कारीन जान ने दावा ठोंक दिया कि वाशिंग्टन के पास ठोस सुबूत मौजूद हैं कि ईरानी विमानों को यूक्रेन में इस्तेमाल किया गया है और ईरान रूस को और भी हथियार बेचने का इरादा रखता है। उन्होंने कहा था कि ईरान और रूस के बीच हथियारों की ख़रीद फ़रोख़्त की वजह से पाबंदियां लगाने का सिलसिला जारी रहेगा।

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने भी अमरीका का दावा दोहराते हुए कहा कि यूक्रेन के अहम इंफ़्रास्ट्रक्चर पर होने वाले हमलों में ईरानी ड्रोन विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अमरीकी मैगज़ीन पोलिटिको ने भी एक अमरीकी अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट छापी थी कि अमरीका यूक्रेन के ख़िलाफ़ इस्तेमाल होने वाले हथियार रूस को बेचने के मामले में ईरान पर पाबंदियां लगाने की तैयारी कर रहा है।

मगर अब पेंटागोन ने कहा है कि वह यूक्रेन पर होने वाले हमलों में ईरानी ड्रोन विमान इस्तेमाल होने की पुष्टि नहीं कर सकता।

अमरीका इस तरह के बेबुनियाद दावे तब कर रहा है जब अमरीका और यूरोपीय देश बड़े पैमाने पर यूक्रेन को विध्वंसक हथियार बेच रहे हैं और यूक्रेन युद्ध की आग भड़काए रखने में केन्द्रीय भूमिका निभा रहे हैं।