देश

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले पर कहा….”जो गाड़ी टकराई थी, वह विस्फोटक से भरी हुई 10 दिन से पूरे में घूम रही थी”

सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय से 5 एयरक्राफ्ट मांगे थे. चार महीने तक आवेदन गृह मंत्रालय के पास रही. बाद में उन्होंने खारिज कर दिया. ये चार महीने तक लटकाए रहे. अगर मेरे पास आती, तो मैं कुछ करता. ये इनपुट था कि अटैक हो सकता है. जो गाड़ी टकराई थी, वह विस्फोटक से भरी हुई 10 दिन से पूरे में घूम रही थी”

राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से अपनी बातचीत का वीडियो अपनी यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. राहुल ने बातचीत के दौरान सत्यपाल से जम्मू कश्मीर, पुलवामा, अडानी, किसानों के मुद्दों समेत तमाम सवाल पूछे.