देश

पूजा ने भगवान सालिगराम से ही रचा ली शादी : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से,

ख़बर राजस्थान के गोविंदगढ जयपुर से, भगवान में लगी ऐसी लगन की पुजा ने भगवान सालिगराम से ही रचा ली शादी ,एक समय मीरा बाई ने ता उम्र भगवान श्री कृष्ण को अपना सर्वस्व सोप कर आज मीरा बाई इतिहास में अमर हो गई , प्यार सच्चा व अंधा होता है आज हम राजस्थान के जयपुर के गोविंदगढ़ में रहने वाली पुजा जो राजनीति विज्ञान में एमए हैं जिसने अपना सारा जिवन ईश्वर को सोप दिया पुजा की एसी लगन लगी की भगवान सालिगराम से ही विवाह कर लिया, 8दिसबंर को पुजा ने हिन्दू रिती रिवाज के अनुसार भगवान सालगिराम के मंदिर पंहुच कर भगवान से शादी कर ली, पुजा ने बकायदा बारातियों की आव भगत भी की, इस शादी में पुजा की माता रतन कुवर भी खुश थी पुजा की मा रतन कुवर ने शादी की रस्में भी निभाई,शादी में पंडित आचार्य राकेश कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार से शादी करवाई अपने आप में भगवान से शादी कर पुजा ने भगवान को अपने आपको सोप दिया