मनोरंजन

‘पुष्पा 2’ का शानदार सफ़र जारी, ‘वनवास’ का बॉक्स ऑफ़िस पर हाल, जानिये, ‘मुफ़ासा’ हुई पास या फेल?

दिसंबर महीने ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर रौनक ला दी है। इस महीने की शुरुआत में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया और अब यह फिल्म तीसरे हफ्ते में भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। वहीं, हाल ही में रिलीज हुई ‘वनवास’ और ‘मुफासा: द लायन किंग’ जैसी फिल्मों को ‘पुष्पा 2’ के मुकाबले कमाई के मामले में खास सफलता नहीं मिली। आइए जानते हैं इन तीनों फिल्मों का सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कैसा रहा।

‘पुष्पा 2’ का शानदार सफर जारी
‘पुष्पा 2’ की सफलता का सिलसिला लगातार जारी है। इस फिल्म ने 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। अब 18 दिन बाद भी इसका जादू कायम है। हाल ही में फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया और ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

इतिहास रचने की ओर ‘पुष्पा 2’
सोमवार को ‘पुष्पा 2’ ने 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसमें से हिंदी भाषा में इसने 9.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब 1074.85 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हिंदी में इस फिल्म ने अब तक 689.4 करोड़ की कमाई की है। यह फिल्म अब हिंदी में 700 करोड़ रुपये क्लब में शामिल होने के करीब है। अगर ऐसा हुआ, तो यह फिल्म हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के 100 साल के इतिहास में एक अहम मील का पत्थर साबित होगी।

‘वनवास’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘वनवास’ को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, दर्शकों ने इसे सिनेमाघरों में उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया। सोमवार को इस फिल्म का कलेक्शन महज 45 लाख रुपये था। अब तक फिल्म ने कुल तीन करोड़ 40 लाख रुपये की कमाई की है। ‘वनवास’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है।

‘मुफासा’ हुई पास या फेल?
हॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने भी भारतीय सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत की थी। पहले वीकेंड में फिल्म ने अच्छा कारोबार किया, लेकिन सोमवार को इसके कलेक्शन में भारी गिरावट आई। फिल्म ने सोमवार को छह करोड़ 40 लाख रुपये की कमाई की। अब तक इसका कुल कलेक्शन 45.25 करोड़ रुपये हो चुका है। हॉलीवुड फिल्मों के लिहाज से यह कलेक्शन अच्छा माना जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *