यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस द्वारा आरंभ किया गया विशेष सैन्य अभियान छठे महीने में प्रवेश कर गया है। इस बीच जर्मनी में मौजूद वर्ल्ड इकोनॉमिक इंस्टीट्यूट का डेटा यह दिखाता है कि यूक्रेन का समर्थन करने वाले देशों ने अब तक कीएफ़ को 84 अरब यूरो की मदद की है, हथियारों के क्षेत्र में जो अब तक यूक्रेन की मदद हुई है उसमें अमेरिका ने 25 अरब यूरो की मदद करके यूक्रेन को सहायता देने वाले देशों में पहले नंबर पर है उसके बाद ब्रिटेन और फिर यूरोपीय संघ का नंबर आता है,
https://www.youtube.com/watch?v=xcuhjC2Zjqs
https://www.youtube.com/watch?v=cMuGcdQxJss