उत्तर प्रदेश राज्य

पीलीभीत : सवारी से भरे टेंपो को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मारी, हादसे में तीन महिलाओं की मौत!

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत।बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर पतरासा-नवादा के बीच सवारी से भरे टेंपो को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार देवरानी-जेठानी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई। करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को आननफानन में बरखेड़ा सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद कुछ घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हादसे का पता चला तो घायलों के परिजन सीएचसी पहुंच गए। चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि टेंपो चालक सवारी बैठाकर बरखेड़ा से बीसलपुर की ओर जा रहा था। पतरासा व नवादा के बीच हादसा हो गया।

टेंपो में करीब 16 सवारियों को बिठाया गया था। हादसे में बीसलपुर के मोहल्ला दुबे निवासी चंद्रकली(65) पत्नी संतराम व उनकी जेठानी उमेरी देवी (70) पत्नी रोशनलाल और बरेली क्योलाडिया के गांव अटंगा चांदपुर निवासी फूलबानो की मौत हुई है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।