कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का प्रस्ताव लाए जाने पर कड़ी टिप्पणी की है.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है, “पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन की ओर से मणिपुर के साथ-साथ बेरोजगारी, महंगाई, नूंह हिंसा पर जवाब नहीं दिया. और बीजेपी की ओर से अधीर रंजन चौधरी के ख़िलाफ़ निलंबन का प्रस्ताव लाया जाना लोकतंत्र की हत्या है.”
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद स्पीकर की ओर से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का प्रस्ताव लाया गया है.
इसके बाद उनके लोकसभा से निलंबन की ख़बर भी आई है.
VIDEO | "PM did not answer INDIA alliance on Manipur along with issues of unemployment, inflation, Nuh violence. Motion of suspension against @adhirrcinc by BJP is democracy's murder," says Congress MP Gaurav Gogoi. pic.twitter.com/lDznOBrnJo
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2023