देश

पीएम मोदी ने मणिपुर के साथ-साथ बेरोज़गारी, महंगाई, नूंह हिंसा पर जवाब नहीं दिया : कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का प्रस्ताव लाए जाने पर कड़ी टिप्पणी की है.

उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है, “पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन की ओर से मणिपुर के साथ-साथ बेरोजगारी, महंगाई, नूंह हिंसा पर जवाब नहीं दिया. और बीजेपी की ओर से अधीर रंजन चौधरी के ख़िलाफ़ निलंबन का प्रस्ताव लाया जाना लोकतंत्र की हत्या है.”

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद स्पीकर की ओर से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का प्रस्ताव लाया गया है.

इसके बाद उनके लोकसभा से निलंबन की ख़बर भी आई है.

अधीर रंजन चौधरी के निलंबन, वॉक आउट और अविश्वास प्रस्ताव गिरने पर कांग्रेस क्या बोली

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

अविश्वास प्रस्ताव गिरने पर गौरव गोगोई ने कहा, “यह अविश्वास प्रस्ताव इंडिया गठबंधन के सदस्य के रूप में मेरे द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत किया गया था. गठबंधन…इतने दिनों की जद्दोजहद के बाद, इतनी मुश्किलों के बाद आखिरकार आज देश प्रधानमंत्री मोदी को संसद में बोलते हुए देख रहा है…

प्रधानमंत्री मोदी अपनी ज़िम्मेदारी से भाग रहे हैं…पीएम मोदी मणिपुर का दौरा न करने पर इतने अड़े क्यों हैं?…मणिपुर के मुख्यमंत्री को क्यों नहीं निकाला गया?…इतने दिनों तक मणिपुर पर चुप्पी क्यों साधे रखी गई?…शांति की अपील क्यों नहीं की गई? पिछले 2 घंटे से चर्चा चल रही है लेकिन मणिपुर को न्याय मिलता नहीं दिख रहा है.”

सदन में पीएम मोदी की ओर से जवाब दिए जाते वक़्त विपक्षी दलों ने वॉकआउट कर दिया था.

इस पर टिप्पणी करते हुए गोगोई ने कहा, “पीएम मोदी की ओर से पिछले दो घंटों से तीन प्रश्नों का उत्तर न दिए जाने की वजह से हमने मणिपुर की प्रजा के प्रति अपनी जिम्मेवारी रखते हुए हमने वॉक आउट किया.

क्योंकि पिछले दो घंटों से पीएम मोदी सिर्फ हमारे देश का नाम बदनाम करने पर तुले हैं. इंडिया का नाम बदनाम करने पर तुले हैं. इंडिया के नाम तोड़-मोड़कर राजनीतिक टिप्पणियां कर रहे हैं हमारे देश के नाम पर.”

गुरुवार को लोकसभा स्थगित होने से पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन होने की ख़बर भी आई है.

गोगोई ने कहा, “राज्य सभा में डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित करने की प्रक्रिया, लोकसभा में आप सांसद को निलंबित किया गया. अब हमारे लोकसभा के नेता अधीर रंजन चौधरी को निलंबित करने की नयी प्रक्रिया. बार-बार बीजेपी इंडिया गठबंधन के सांसदों को निलंबित करके हमें अपनी आवाज़ रखने से रोक रहा है. लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. हम मिलकर आगे बढ़ेंगे, अपने अधिकारों के लिए. लोगों के मुद्दों पर हम अपनी आवाज़ बुलंद रखेंगे. और हम अंत में जीतेंगे.”

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार शाम सदन की कार्यवाही ख़त्म होने से पहले केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के गिरने की घोषणा की है.

इससे पहले इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तीन दिन तक सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों की ओर से अपने विचार रखे गए.

विपक्ष इस अविश्वास प्रस्ताव को मणिपुर के मुद्दे पर लेकर आया था.

पीएम मोदी की ओर से जवाब दिए जाने के बाद लोकसभा स्पीकर ने इस मुद्दे पर ध्वनि मतदान से मतदान कराया जिसके बाद प्रस्ताव गिरने का एलान किया गया.