लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंके जाने में चंद हफ्तों का समय बाकी है। चुनाव आयोग तैयारियों की समीक्षा के बाद तारीखों का एलान करेगा। इससे पहले राजनीतिक दलों की जुबानी जंग शुरू हो गई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने ‘परिवारवाद’ को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों को आड़े हाथों लिया। ताजा घटनाक्रम में पीएम मोदी ने लालू के बयान के बाद नया चुनावी नारा गढ़ा है। उन्होंने ‘मोदी मेरा परिवार’ नारा दिया, जिसे तमाम भाजपाई अपने सोशल मीडिया हैंडल के बायो में लिख रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है।
जनता का ध्यान भटकाने के राजनीतिक हथकंडे अपना रही है भाजपा
कांग्रेस का कहना है कि असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ‘मोदी मेरा परिवार’ जैसा नारा उछाल रही है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस राजनीतिक घटनाक्रम पर रोचक टिप्पणी की है। पार्टी का आरोप है कि देश के किसानों और बेरोजगारों से जुड़े अहम सवालों से पीछा छुड़ाने के लिए भाजपा ऐसे राजनीतिक हथकंडे अपना रही है।
गौरतलब है कि बिहार की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भाजपा और ‘परिवारवाद’ पर तंज कसा। बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ऐसे हथकंडे अपना रही है। मुख्य मुद्दे महंगाई, पेपर लीक और बेरोजगारी हैं… भाजपा मुद्दे से भाग रही है। बकौल सुप्रिया श्रीनेत, बीजेपी ‘ध्यान भटकाओ’ अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति पर बोलना बंद कर महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता, गरीबी और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर बोलना शुरू करना चाहिए।
परिवारवाद पर लालू के तंज के बाद बीजेपी नेता सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ जोड़ रहे हैं। भाजपा की तरफ से शुरू ‘मोदी का परिवार’ मुहिम पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, रविवार को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की रैली में जनता के बीच खासा उत्साह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि हर गुजरते दिन के साथ विपक्षी दलों का गठबंधन- INDIA मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की बढ़ती ताकत देखकर बीजेपी वाले नाराज हैं। इसलिए ‘मोदी का परिवार’ मुहिम छेड़ी जा रही है।
‘परिवारवाद’ पर लालू प्रसाद यादव के तंज के बाद ‘मोदी का परिवार’ मुहिम पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘वे आत्महत्या करने वालों के परिवारों के लिए चिंतित क्यों नहीं हैं, चाहे वे हों। युवा या किसान। यह मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है। इस देश में हर घंटे एक किसान और दो युवा आत्महत्या करते हैं। अगर उन्हें उनकी चिंता होती तो वे (भाजपा नेता) अपने नाम के साथ ‘किसान परिवार’ जोड़ लेते। .. काश पीएम मोदी उन दो युवाओं की आत्महत्या पर प्रतिक्रिया देते जो हर घंटे आत्महत्या कर रहे हैं।