देश

पाटन में खाद की कालाबाज़ारी करना व्यापारी को भारी पड़ी : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
======
रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान

पाटन में खाद की कालाबाजारी करना व्यापारी को भारी पड़ी,

दुकान हुई सील,601,, बोरी युरीया खाद की कूषि विभाग ने की जप्त,लेम्स ने बंटवाया खाद,जब जब भी खरीब या रबी की फसल बोने का समय आता है तब गरीब धरती पुत्र खाद,बीज,तथा दवाईयों की फसलों के लिए ज़रुरत पड़ती है तब गरीब धरती पुत्रों के खाद बीज व दवाई बेचनेवाले व्यापारी कालाबाजारी करने से बाज नहीं आते और तों ओर कालाबाजारी करने वाले अपनी तिजोरियां भरने में लगे रहते हैं भले ही गरीब धरती पुत्र इन कालाबारियो के आगे नतमस्तक हो शोषण का शिकार होता है बांसवाड़ा जिले में दो मंत्री व ऊंचे पदों पर बैठे जनप्रतिनिधि भी जान कर भी अनजान बन सत्ता का लुफ्त उठाने में कोई कसर बाकी नहीं रखते है,भले सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष या नोकर शाही सब के सब ध्रुतराष्रट की तरह अंधे बनकर तमाशा देखने में मशगूल क्यों रहते हैं क्या गरीब धरती पुत्रों ने वोट देकर उचित सम्मान पद दिया पर वोट लेकर जनता के दुख दर्द को क्यों भुल जातें हैं राजस्थान के बांसवाड़ा जिले सहित कुशलगढ़ में भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी ने 25 जुलाई को खाद की कालाबाजारी करने को लेकर कुशलगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें खाद व्यापारी हरकत में आए प्रसासन ने खाद की कालाबाजारी को लेकर संज्ञान भी लिया लेकिन खाद बेचने वाले कालाबाजारी करने वाले पाटन में एक व्यापारी ने खाद को ज्यादा किम्मत में बेचना शुरू किया जब बीटीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा सहित भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी के कार्यकर्ता पाटन व्यापारी के गोदाम पंहुचे व कुशलगढ़ तहसीलदार विरेन्द्र सिंह राठोर पाटन पुलिस थाना के दिव्तिय अधिकारी अमरसिंह व कुषि विभाग को सुचना दी वो पुलिस में रिपोर्ट दी तब कुषि विभाग के अधिकारी मानसिंह वडखिया ने मोके पर खाद का लाईसेंस नहीं होने कालाबाजारी करने पर खाद के गोदाम को सील किया, वहीं सील लगने के बाद कुषि विभाग के सहायक निदेशक शुक्रवार को रात पोने बारह बजे ओर खाद के601,भरे कट्टे जप्त कर उक्त खाद पाटन स्थित लैम्स गोदाम मे शिफ्ट कर कुषि विभाग के अधिकारी ने कहा कि जो खाद शेष है उसे भी लेम्स गोदाम में रखवाया जाएगा व सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, वहीं भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी ने कहा कि क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी नजर रख रहे हैं यदी कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लगा तों बीटीपी आंदोलन करेंगी