धर्मेन्द्र सोनी
==================
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी
पाटन में खाद की कालाबाजारी को लेकर बीटीपी ने जताया एतराज
पाटन पुलिस मोके पर पहुंची ,नहीं आए एग्रीकल्चर व प्रसासनिक अधिकारी
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के पाटन पुलिस थाना से महज200मीटर दुरी पर खाद की कालाबाजारी करने की सुचना पर बीटीपी यानी भारतीय ट्रायबल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा ने पाटन पंहुच कालाबाजारी करने वाले शुरेश अग्रवाल के गोदाम पर अचानक निरिक्षण किया गया ज़हां व्यापारी खाद के450से 500रुपये में खाद बेच रहा था विजय मईडा ने कालाबाजारी करने वाले को पुछा तो व्यापारी आग बबुला हों गया तथा बगले झांकते रहा बीटीपी के विजय मईडा ने बताया की कुशलगढ़ में खाद की कालाबाजारी को लेकर25जुलाई को कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया था की कुशलगढ़ क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी हों रहीं हैं मगर व्यापारी ने ऊंचे दामों पर खाद की कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लगाया और आज पाटन में खाद की कालाबाजारी करने की सुचना पर बीटीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा ने ऐतराज जताया वहीं विजय भाई मईडा ने कुशलगढ़ तहसीलदार व क्रुर्षी विभाग को सुचना दी पर पुलिस के अलावा कोई प्रसानिक अधिकारी व क्रुर्षी विभाग के अधिकारी मोके पर नहीं पहुंचे कालाबाजारी को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा ने बताया कि अगर खाद की कालाबाजारी नहीं रोकी गई तो भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी खाद बेचने वाले कालाबारियो के खिलाफ कुशलगढ़ उप खंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार व प्रसासन की रहेगी इस मोके पर महेश बारीया शानु नारायण सिंगाड, सहित बीटीपी के कार्यकर्ता मोजुद थे
कुशलगढ़ तहसीलदार विरेन्द्र सिंह राठोर पंहुचे पाटन, एग्रीकल्चर विभाग करेगा कार्य वाई
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,पाटन में खाद की कालाबाजारी को लेकर बीटीपी ने जताया एतराज ,पाटन पुलिस मोके पर पहुंची ,नहीं आए एग्रीकल्चर अधिकारी कुशलगढ़ तहसीलदार विरेन्द्र सिंह राठोर पंहुचे पाटन, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के पाटन पुलिस थाना से महज200मीटर दुरी पर खाद की कालाबाजारी करने की सुचना पर बीटीपी यानी भारतीय ट्रायबल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा ने पाटन पंहुच कालाबाजारी करने वाले शुरेश अग्रवाल के गोदाम पर अचानक निरिक्षण किया गया ज़हां व्यापारी खाद के450से 500रुपये में खाद बेच रहा था विजय मईडा ने कालाबाजारी करने वाले को पुछा तो व्यापारी आग बबुला हों गया तथा बगले झांकते रहा बीटीपी के विजय मईडा ने बताया की कुशलगढ़ में खाद की कालाबाजारी को लेकर25जुलाई को कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया था की कुशलगढ़ क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी हों रहीं हैं मगर व्यापारी ने ऊंचे दामों पर खाद की कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लगाया और आज पाटन में खाद की कालाबाजारी करने की सुचना पर बीटीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा ने ऐतराज जताया वहीं विजय भाई मईडा ने कुशलगढ़ तहसीलदार व क्रुर्षी विभाग को सुचना दी पर पुलिस के अलावा क्रुर्षी विभाग के अधिकारी मोके पर नहीं पहुंचे कालाबाजारी को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा ने बताया कि अगर खाद की कालाबाजारी नहीं रोकी गई तो भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी खाद बेचने वाले कालाबारियो के खिलाफ कुशलगढ़ उप खंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार व प्रसासन की रहेगी इस मोके पर महेश बारीया शानु नारायण सिंगाड,सहित बीटीपी के कार्यकर्ता मोजुद थे
कुशलगढ़ तहसीलदार विरेन्द्र सिंह राठोर पंहुचे पाटन, एग्रीकल्चर विभाग करेगा कार्य वाई