देश

पाक कब्ज़े वाला कश्मीर वापस ले भारत : आशीष वर्मा

Yogesh Bajpai
==============
पाक कब्ज़े वाला कश्मीर वापस ले भारत : आशीष वर्मा
लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र से जुड़े युवाओं ने आशीष वर्मा के नेतृत्व में हनुमत धाम पर मानव श्रृंखला बनाकर पाक अधिकृत जम्मू,कश्मीर और लद्दाख भूभाग को वापस लेने की मांग सरकार से की। गौरतलब है कि भारत की जम्मू, कश्मीर और लद्दाख नीति के संदर्भ में भारतीय संसद द्वारा 22 फरवरी 1994 को प्रधानमंत्री नरसिंह राव के नेतृत्व में ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को अपना भूभाग घोषित किया गया था। संसद ने कहा था कि पाक कब्ज़े वाला भूभाग भारत का अटूट अंग है। पाकिस्तान को वह हिस्सा छोड़ना होगा, जिस पर उसने कब्जा जमा रखा है।
मानव श्रृंखला बनाने वाले लोगों में अभिनव बाजपाई, दीपक वर्मा, सुधीर मिश्रा, सिद्धार्थ सोनी, शिवा राजपूत, अमन राजपूत, शरणाम निकेश, राहुल गुप्ता, विशाल मिश्रा, गोपाल प्रजापति सहित दर्जनों युवाओं ने भागीदारी की।