दुनिया

पाकिस्तान सरकार के इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ पर प्रतिबंध लगाने के फै़सले को लेकर अमेरिका ने चिंता ज़ाहिर की!

पाकिस्तान सरकार के इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने के फै़सले को लेकर अमेरिका ने चिंता ज़ाहिर की है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई से राजनीतिक बदले की शुरुआत हो सकती है.

सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान पाकिस्तान सरकार के इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के फ़ैसले को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, “पाकिस्तान सरकार के इस फ़ैसले पर अमेरिका नज़र बनाए हुए है. इस तरह के फ़ैसलों से राजनीतिक बदले की शुरुआत हो सकती है.”

उन्होंने कहा पाकिस्तान सरकार के इस आंतरिक घटनाक्रम और फ़ैसले पर अमेरिका क़रीब से नज़रें बनाए रखेगा.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों पर इस तरह के प्रतिबंध चिंता का विषय हैं क्योंकि इस तरह के फ़ैसले मानवाधिकारों, अभिव्यक्ति की आज़ादी, संविधान और राजनीतिक सिद्धांतों के विपरीत हैं.

उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि अमेरिका न्याय को बढ़ावा देने वाले कार्यों का समर्थन करता है, जिसमें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और क़ानून का पालन शामिल हो.