दुनिया

पाकिस्तान, यूक्रेन को परमाणु हथियार देने वाला है, यूक्रेन के विशेषज्ञों ने पाकिस्तान की यात्रा की : रूस के बयान से पाकिस्तान में हड़कंप!

एक रूसी अधिकार के बयान ने पाकिस्तान को धर्मसंकट मेंं डाल दिया है।

रूस की रक्षा समिति के एक सदस्य ने बताया है कि यूक्रेन के कुछ विशेषज्ञों ने पाकिस्तान की यात्रा की है।

ईगोर मोरोज़ोफ़ के अनुसार यूक्रेन के इन विशेषज्ञों ने अपनी यात्रा के दौरान परमाणु हथियार बनाने के उद्देश्य से कुछ पाकिस्तानी अधिकारों से भेंटवार्ताएं की हैं। इस बयान पर पाकिस्तान की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

एक्सप्रेस न्यूज़ के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ़्तेख़ार ने इस संदर्भ में बुधवार को कहा कि हम इस निराधार दावे से आश्चर्य चकित हैं।

आसिम इफ़्तेख़ार के अनुसार बिना किसी प्रमाण और आधार का यह दावा इसलिए भी आश्चर्य की बात है क्योंकि यह रूस और पाकिस्तान के संबन्धों से पूरी तरह से विरोधाभास रखता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में रूस को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

विशेष बात यह है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर पाकिस्तान की सरकार ने रूस के विरुद्ध कोई भी फैसला अभी तक नहीं लिया है। हालांकि पाकिस्तान की ओर से यूक्रेन युद्ध के लंबा खिंचने के बारे में चिंतापूर्ण बयान आते रहे हैं। पाकिस्तान का मानना है कि इस युद्ध के दुष्परिणाम क्षेत्र और पूरी दुनिया को भुगतने पड़ेंगे।