दुनिया

पाकिस्तान में 25 अरब डालर का पूंजी निवेश करने जा रहा है सऊदी अराब!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का कहना है कि सऊदी अरब, देश में अरबों डालर का पूंजी निवेश करने जा रहा है।

वर्तमान समय में पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से गुज़र रहा है। उसकी मुद्रा का अवमूल्यन भी जारी है।

पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री अनवारुल हक़ काकड़ बताते हैं कि उनके देश में सऊदी अरब की ओर से 25 अरब डालर की पूंजी निवेश की घोषणा की गई है।इसको पाकिस्तान में सऊदी अरब का बहुत बड़ा पूंजी निवेश बताया जा रहा है।

काकड़ ने बताया कि हम देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के प्रयास कर रहे हैं। आशा करते हैं कि इसमें हमको सफलता मिलेगी। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब की सरकार ने हमें विश्वास दिलाया है कि वह दो से पांच वर्षों के दौरान पाकिस्तान में 25 अरब डालर का पूंजी निवेश करेंगे। उनका कहना था कि यह निवेष विभिन्न सेक्टरों में किया जाएगा। अनवारुल हक़ काकड़ कहते हैं कि अर्थव्यवस्था को सुधारने में कुछ समस्याएं आ रही हैं।

पाकिस्तान में जहां एक ओर मंहगाई बढ़ती जा रही है वहीं पर दूसरी ओर उसकी मुद्रा का अवमूल्यन भी जारी है। वर्तमान समय में पाकिस्तान की करेंसी एशिया के कई देशों की तुलना में बहुत कम हो गई है।