दुनिया

पाकिस्तान में पेट्रोल 249 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल 262 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर हुआ, लोगों को याद आये इमरान ख़ान : रिपोर्ट

 

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में इस समय हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान सरकार ने रविवार (29 जनवरी) को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि दरों में वृद्धि तेल और गैस अधिकारियों की सिफारिशों के आधार पर की गई है. तेल की कीमतों में इस ताजा इजाफे के बाद पेट्रोल 249 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल 262 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर हो गया है.

इस फैसले के बाद पाकिस्तान की आवाम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. ट्विटर पर पाकिस्तान के लोग जहां मौजूदा सरकार की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भी याद करते नजर आए हैं.

लोग बोले- ‘मिस यू माय प्राइम मिनिस्टर’

ट्विटर पर एक यूजर ने पूर्व पीएम इमरान खान की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मिस यू माय प्राइम मिनिस्टर, आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तानियों को इमरान खान की कमी खल रही है. कप्तान ने पाकिस्तान को सही रास्ते पर ला दिया और सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन दुर्भाग्य से फिर आयातित और भ्रष्ट सरकार ने सत्ता संभाली.”

 

Miss you my Prime Minister 💔
Today after the #PetrolDieselPrice price hike Pakistanis are missing Imran Khan.
Kaptan put Pakistan on the right track and everything was going well but unfortunately then imported and corrupt government took over.#امپورٹڈ_نالائق_حکمران pic.twitter.com/VVgORyOakw

— 𝐅𝐚𝐢𝐬𝐚𝐥 𝐊𝐡𝐚𝐧 (@KaliwalYam) January 29, 2023
पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर रहे लोग

एक यूजर ने इमरान खान के तेल के दाम कम करने की एक पुरानी न्यूज़ का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया, “तेरे जाने के बाद तेरी याद आई.” एक अन्य यूजर ने भी इमरान खान की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “वंस अपॉन ए टाइम इन पाकिस्तान.” एक और यूजर ने यहीं फोटो शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान का स्वर्णिम शासन.”

Once upon a time in Pakistan. #PetrolDieselPrice pic.twitter.com/GCRq8RCX8v

— Ali Raza (@Ali_Raza_DS) January 29, 2023
इमरान खान ने भी सरकार पर निशाना साधा

तेल की कीमत में बढ़ोतरी पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भी सरकार पर निशाना साधा है. इमरान खान ने ट्वीट किया कि एक भ्रष्ट और अक्षम आयातित सरकार के हाथों अर्थव्यवस्था का कुप्रबंधन का ये हाल है कि उसने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की है.