आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में इस समय हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान सरकार ने रविवार (29 जनवरी) को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि दरों में वृद्धि तेल और गैस अधिकारियों की सिफारिशों के आधार पर की गई है. तेल की कीमतों में इस ताजा इजाफे के बाद पेट्रोल 249 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल 262 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर हो गया है.
Pakistan facing bankruptcy that could causing mass starvation of 50% of the country ( middle class and below ) but the PM has an amazing idea:
Use #ChatGPT to churn out a poem to boost the morale #PakistanEconomy #EconomicCrisis pic.twitter.com/JucWLNJSfT
— Aon (@AonSayyed) January 27, 2023
इस फैसले के बाद पाकिस्तान की आवाम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. ट्विटर पर पाकिस्तान के लोग जहां मौजूदा सरकार की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भी याद करते नजर आए हैं.
लोग बोले- ‘मिस यू माय प्राइम मिनिस्टर’
ट्विटर पर एक यूजर ने पूर्व पीएम इमरान खान की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मिस यू माय प्राइम मिनिस्टर, आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तानियों को इमरान खान की कमी खल रही है. कप्तान ने पाकिस्तान को सही रास्ते पर ला दिया और सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन दुर्भाग्य से फिर आयातित और भ्रष्ट सरकार ने सत्ता संभाली.”
#Pakistan is going through a very difficult phase again with a begging bowl in hand; however, since becoming PM of Pakistan, Shahbaz Sharif has made good use of his fund-raising skills & the begging bowl has never come back empty. #PakistanEconomy @husainhaqqani @MiftahIsmail pic.twitter.com/aC8AD7yUZb
— Tahreem Akhtar (@Tahz42) January 27, 2023