दुनिया

पाकिस्तान में दिन-प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई के कारण इस देश के श्रीलंका जैसे हालात बन रहे हैं : इमरान खान

पाकिस्तान में दिन-प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई के कारण इस देश के लोग आर्थिक स्थति को लेकर बहुत चिंतित हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में श्रीलंका जैसी स्थति बनती जा रही है। इमरान ख़ान ने पाकिस्तान में उभरने वाले आटे के संकट का उल्लेख करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार पाकिस्तान को नष्ट करने की योजना पर काम कर रही है।

पीटीआई के चेयरमैन ने कहा कि पाकिस्तान की वर्तमान स्थति का कारण विभिन्न संस्थाओं का राजनीतिक हस्तक्षेप है। पाकिस्तान वर्तमान समय में गंभीर आर्थिक संकट से गुज़र रहा है। वहां पर मंहगाई बहुत बढ़ गई है। इस देश अब गेहूं और आंटे का संकट पैदा हो गया है। आंटा बांटने के दौरान पाकिस्तान में मची भगदड़ में एक व्यक्ति के मारे जाने की ख़बर है। इस समय पाकिस्तान में आटे की क़ीमत आसमान छू रही है।

इमरान खान ने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में देश जहां पर खड़ा है उसमें बहुत बड़ा हाथ पूर्व सेनाप्रमुख जनरल बाजवा का है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के इस बयान से पहले इस देश के एक पूर्व मंत्री और पीटीआइ नेता फोआद चौधरी ने कहा था कि इमरान खान की सरकार गिरवाने में सेना के पूर्व प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को जिम्मेदार बताया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि सेना के कुछ जनरलों के साथ ही तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, पीटीआइ सरकार को हटाने में सक्रिय रूप से शामिल थे। फोआद चौधरी ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी बाइस साल के प्रयास के दम पर सत्ता में आई थी, लेकिन इसे एक षडयंत्र के अन्तर्गत हटाया दिया गया।