पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली गयी, जिसे पाकिस्तान ने 2-0 से जीत लिया है, दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को बहुत बुरी तरह से हराया, इस मैच में कई रिकॉर्ड बने, पाकिस्तानी बल्लेबाज़ सऊद शक़ील ने अपने नाम क्रिकैट के इतिहास का ख़ास रिकॉर्ड दर्ज करावा लिया है उन्होंने अपने शुरू के 7 मैचों की 7 पारियों में लगातार 50 या उससे ज़्यादा रन बनाये हैं, इससे पहले ये रिकॉर्ड 6 परियों का था, जिसमे सुनील गावस्कर, विराट कोहली, सईद अनवर व् दो अन्य खिलाडियों के नाम शामिल थे
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से हराया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने पहले मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद दूसरे टेस्ट में अपना दबदबा कायम रखा और मुकाबले को चौथे दिन में खत्म कर लिया।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में पाकिस्तान टीम ने शानदार शुरुआत कर अंक तालिका में पहली जगह हासिल कर ली है। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 563 पर स्कोर खड़ा किया था और चौथे दिन 13 रन बनाए। वहीं, श्रीलंका ने दूसरी पारी में शुरुआत अचछी की, लेकिन श्रीलंकाई टीम 188 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से नौमान अली ने दूसरे टेस्ट में 7 विकेट चटकाए और नसीम शाह को 3 सफलता मिली।
Saud Shakeel New Record.#SaudShakeel #PAKvsSL #PAKvSL #Pakistan #Karachi #Lahore #Islamabad pic.twitter.com/21EQ7WsE16
— Raftar Sports (@RaftarSports) July 27, 2023