दुनिया

पाकिस्तान : जमीयते उलमाए इस्लाम एफ़- (JUI-F) के कन्वेंशन में धमाका हुआ धमाका, 20 लोगों की मौत, 50 घायल!

पाकिस्तानी अख़बार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक़, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में जमीयते उलमाए इस्लाम एफ़- (JUI-F) के कन्वेंशन में एक धमाका हुआ है जिसमें 20 लोग हताहत और 50 अन्य के घायल होने की सूचना है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में एक बार फिर धमाका हुआ है। इस बार जमीयते उलमाए इस्लाम एफ़ के कन्वेंशन में विस्फोट की ख़बर सामने आ रही है। पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन के अनुसार, इस धमाके में अब तक 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं। रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि घायलों और मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। बताया जा रहा है कि धमाका उस वक़्त हुआ जब जमीयते उलमाए इस्लाम फ़ज़ल (JUI-F) का सम्मेलन हो रहा था। इस घटना के बाद मौक़े पर हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस धमाके में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़, जमीयते उलमाए इस्लाम फ़ज़ल के एक प्रमुख नेता मौलाना ज़ियाउल्लाह जान की भी इस बम धमाके में मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि घायलों को पेशावर और टिमरगेरा के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

जियो न्यूज़ ने पुलिस के हवाले से बताया कि लगभग 50 लोग घायल हो गए और उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाकर्मियों ने इलाक़े की घेराबंदी कर दी है। रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैज़ी ने बताया कि 5 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। जेयूआई-एफ़ प्रमुख मौलाना फज़लुर्रहमान ने पार्टी के मीडिया सेल की ओर से जारी एक बयान में घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और स्थानीय सरकार से हमले की जांच की मांग की है। रहमान ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की साथ ही जेयूआई-एफ कार्यकर्ताओं से तुरंत अस्पतालों में पहुंचने और रक्तदान करने की भी अपील की।