दुनिया

पाकिस्तान : ख़ैबर पख़्तूनखां और पंजाब प्रांत में भारी बारिश से 28 लोगों की मौत, 140 से ज़यादा घायल!

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत में शनिवार को भारी बारिश से 28 लोगों की मौत हो गई और 140 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बारिश के कारण कई मकान ध्वस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के पोल गिर गए। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है।

OCHA Pakistan
@OCHAPakistan

Tragic news from #KPK & #Punjab: At least 28 people died & over 145 injured in rain-related incidents. 69 houses damaged, 145 cattle perished & electricity disrupted in the affected areas. 3 innocent girls died in Khushab, Punjab when a wall of their house collapsed. #rain

अधिकारियों ने बताया कि गरज के साथ हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू, लक्की मारवात, डेरा इस्माइल खान और करक जिलों में 25 लोगों की मौत हुई है। पंजाब के खुसाब जिले के एक गांव में घर की दीवार गिरने से तीन बच्चियों की दबकर मौक हो गई। राहत अधिकारी खतीर अहमद ने कहा कि घायलों को तात्कालिक राहत पहुंचाई जा रही है। पिछले साल भी पाकिस्तान में मानसूनी बारिश के बाद आई बाढ़ से भारी तबाही हुई थी और 1700 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और तीन करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे। लाखों लोगों को विस्थापित भी होना पड़ा था।