दुनिया

पाकिस्तान के लिए एक बार फिर संकट मोचक बना सऊदी अरब, सऊदी ने पाकिस्तान के केन्द्रीय बैंक में 2 अरब डॉलर डिपोज़िट किये!

सऊदी अरब ने एक बार फिर पाकिस्तान के केन्द्रीय बैंक में 2 अरब डॉलर डिपोज़िट करके, इस्लामाबाद को बड़े आर्थिक संकट से बाहर निकालने का प्रयास किया है।

पहले से ही पाकिस्तान को अरबों डॉलर देने वाले सऊदी अरब ने उसके केंद्रीय बैंक में 2 अरब डॉलर की बड़ी राशि जमा की है।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने यह जानकारी सार्वजनिक की है, तो वहीं प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सऊदी अरब का इस मदद के लिए शुक्रिया अदा किया है।

पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि इस राशि के जमा करने से पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि होगी।

ग़ौरतलब है कि आईएमएफ़ से बेलआउट पैकेज मिलने के बाद, पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था के लिए यह दूसरा बड़ा राहत पैकेज है। जून के आख़िरी दिनों में पाकिस्तान को आईएमएफ़ से 3 अरब डॉलर का राहत पैकेज मिलने पर सहमति हुई थी।

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच पाकिस्तान की स्थापना के समय से ही मज़बूत संबंध हैं। 1970 के दशक के बाद से यह संबंध और भी मज़बूत हुए हैं। पाकिस्तान के नेता अपने पहले दौरे पर सऊदी जाते रहे हैं।

बीते साल इमरान ख़ान की सरकार गिरने के बाद प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले शहबाज़ शरीफ़ ने भी अपना पहला विदेशी दौरा सऊदी अरब का ही किया था।

इस दौरे पर भी शहबाज़ शरीफ़ ने सऊदी अरब से 8 अरब डॉलर का राहत पैकेज लेने में कामयाबी हासिल की थी।