दुनिया

पाकिस्तान के ब्लोचिस्तान में सेना की कार्यवाही में 5 आतंकी ढेर, 3 सुरक्षाकर्मी घायल!

पाकिस्तान के ब्लोचिस्तान प्रांत में सेना की कार्यवाही में 5 आतंकी मारे गये हैं।

यह ऑप्रेशन पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग और ख़ुफ़िया एजेंसियों ने ब्लोचिस्तान के मस्तुंग ज़िले में अंजाम दिया।

पुलिस ने दावा किया है कि आप्रेशन के दौरान आतंकवादियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकवादी तीर्थयात्रियों पर हमले की योजना बना रहे थे। ऑपरेशन के दौरान तीन सुरक्षाकर्मियों के भी घायल होने की ख़बर है।

पाकिस्तान की जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सीटीडी के प्रवक्ता ने बताया कि मस्तुंग में ख़ुफ़िया एजेंसियों के साथ संयुक्त रूप से ऑप्रेशन किया गया था, जिसके दौरान कर्मियों के साथ गोलीबारी में पांच आतंकवादी मारे गए थे।

आतंकवादियों के ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। मारे गए आतंकवादी बलों और तीर्थयात्रियों पर हमले की योजना बना रहे थे।

ब्लोचिस्तान पाकिस्तान में भौगोलिक क्षेत्र का सबसे बड़ा प्रांत है जो पाकिस्तान के कुल क्षेत्रफल का लगभग 43 प्रतिशत है।