दुनिया

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ़ के चेयरमैन इमरान ख़ान ने सभी असेंबली सीटें छोड़ने का फ़ैसला लिया!

खुद पर हुए जानलेवा हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को पहली बार एक विशाल रैली को संबोधित करने के लिए रावलपिंडी पहुंचे।.

खान के साथ चिकित्सकों का एक दल भी है। गत तीन नवंबर को खान पर जानलेवा हमला हुआ था और उन्हें गोली लगी थी।.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ़ के चेयरमैन इमरान ख़ान ने सभी असेंबली सीटें छोड़ने का फ़ैसला लिया है.

उन्होंने ये घोषणा रावलपिंडी में आयोजित की गई रैली के दौरान की.

इमरान ख़ान ने कहा, “हमने सभी असेंबली सीटें छोड़ने का फ़ैसला लिया है. जल्द ही हम इसकी तारीख़ का एलान करेंगे.”

इमरान ख़ान ने कहा कि “हमें वर्तमान सरकार से चुनाव के लिए कहना पड़ा क्योंकि पूरा देश चुनाव चाहता था.”

“हमें संस्थाओं पर दबाव डालना पड़ा क्योंकि अर्थव्यवस्था ख़राब स्थिति में है और उनके पास कोई समाधान नहीं है.”

उन्होंने कहा, “मैं ताक़तवर संस्थानों से कहता हूं कि यह देश डिफॉल्टर होने के क़रीब जा रहा है. जब किसी देश की आर्थिक सुरक्षा में गिरावट आती है तो उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी प्रभाव पड़ता है.”

पीटीआई प्रमुख ने कहा कि अगर चुनाव 9 महीने बाद भी होते हैं तो भी वो ही चुनाव जीतेंगे.

साथ ही इमरान ने ये भी कहा कि वो तानाशाही नहीं चाहते हैं इसलिए लोगों के बीच रावलपिंडी में उपस्थित हो कर अपनी बातें रख रहे हैं.

इमरान ने कहा, “मैं इस्लामाबाद से भी आपके बीच ऑनलाइन के ज़रिए उपस्थित हो सकता था लेकिन मैंने अपनी पूरी राजनीति संविधान और क़ानून के दायरे में की है और मैं तानाशाही नहीं चाहता हूं.”

इमरान ख़ान की पीटीआई पार्टी फिलहाल पंजाब, ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और गिलगित-बाल्तिस्तान में सत्ता में है.

इस दौरान इमरान ख़ान ने ये भी कहा कि वो रावलपिंडी चुनाव या राजनीति के लिए नहीं आए हैं.

बता दें कि 3 नवंबर 2022 को लॉन्ग मार्च के दौरान उन पर चलाई गई गोली से घायल हो गए थे. बताया गया कि गोली उनके पैर में लगी थी.

उस हादसे के बाद से लॉन्ग मार्च थम गया था और अब एक बार फिर रावलपिंडी से इसकी शुरुआत हुई है.

ANI_HindiNews
@AHindinews

PTI के अध्यक्ष इमरान खान ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक सार्वजनिक सभा में घोषणा की कि उनकी पार्टी ने सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देने का फैसला किया है: पाकिस्तान मीडिया

ANI Digital
@ani_digital

Imran Khan decides to quit all assemblies where PTI is in power