दुनिया

पाकिस्तान की बड़ी ख़बरें सिर्फ़ एक क्लिक पर : बेटी से बलात्कार के दोषी को मौत की सज़ा!

लाहौर, आठ अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक अदालत ने नाबालिग बेटी से बलात्कार के दोषी व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है।.

अधिकारियों के अनुसार, लाहौर से 500 किलोमीटर दूर स्थित रहीम यार खान निवासी परवेज शहजाद ने चार महीने पहले अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। लड़की ने घटना के बारे में अपनी नानी को बताया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था।

पाकिस्तान में आठ आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक जब्त: पुलिस

लाहौर, आठ अप्रैल (भाषा) पाकिस्तानी अधिकारियों ने शनिवार को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कथित रूप से जुड़े आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और विस्फोटक जब्त किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

पंजाब प्रांत के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर प्रांत के विभिन्न जिलों में अभियान चलाए, जिसके बाद गिरफ्तारियां की गईं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आवास में घुसा अफगान शख्स, गिरफ्तार

इस्लामाबाद, आठ अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सरकारी आवास में शनिवार को घुसपैठ करने वाले एक अफगान व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) को सौंप दिया गया। मीडिया की एक खबर में यह कहा गया।.

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ अखबार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों को यह नहीं पता चल पाया है कि संदिग्ध कहां से घुसा था। खबर में कहा गया है, ‘‘संदिग्ध को तुरंत इस्लामाबाद पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग ने हिरासत में ले लिया और उसे एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।’

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने प्रधान न्यायाधीश की शक्तियों में कटौती संबंधी विधेयक संसद को लौटाया

इस्लामाबाऋद, आठ अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधान न्यायाधीश की शक्तियों में कटौती से संबंधित एक विधेयक शनिवार को पुनर्विचार के लिए संसद को लौटा दिया और कहा कि प्रस्तावित कानून संसद के अधिकार क्षेत्र से बाहर है तथा कानूनी तौर पर सही नहीं होने की वजह से इसे अदालत में चुनौती दी जा सकती है।.

प्रधान न्यायाधीश उमर अता बांदियाल की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को पंजाब विधानसभा के चुनाव की नयी तारीख 14 मई तय की थी और मतदान की तारीख 10 अप्रैल से बढ़ाकर आठ अक्टूबर करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को रद्द कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान में न्यायपालिका और सरकार के बीच तकरार देखने को मिल रही है।.

तोशाखाना मामला: लाहौर उच्च न्यायालय 12 अप्रैल को इमरान खान की याचिका पर सुनवाई करेगा

लाहौर, आठ अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान की एक अदालत ने देश के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले की बहुप्रतीक्षित सुनवाई के लिए शनिवार को 12 अप्रैल की तारीख तय की।.

‘डॉन’ समाचारपत्र के अनुसार, न्यायाधीश शाहिद बिलाल हसन की अध्यक्षता वाली लाहौर उच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ याचिका पर सुनवाई करेगी।.

 


Ali Salman Alvi
@alisalmanalvi
Pakistan’s state television giving coverage to the head of a banned terrorist outfit is all you need to know about the state’s so-called resolve to fight terrorism. The script writer is a stubborn duffer who keeps on delivering the same old script. Old wine in even older bottle.


Hassan Siddiqui 🇵🇰
@Hassandude7
The detail note of Justice Qazi Faez Isa is the slap on the face of Chief Justice of Pakistan. The conspiracy of Chief Justice has been exposed by the most senior judges. No one is accepting the decision of the minority judges. We demand answer now.