दुनिया

पाकिस्तान की आर्थिक या सैन्य सहायता की हमें कोई ज़रूरत नहीं : तालेबान

तालेबान ने इस बात को कड़ाई से रद्द किया है कि उसने पाकिस्तान से आर्थिक या सैन्य सहायता की मांग की है।

तालेबना के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने इस दावे को निराधार बताया है कि तालेबान ने पाकिस्तान से मांग की है कि टीटीपी को निशस्त्र करने के लिए इस्लामाबाद हमारी सहायता करे।

हाल ही में समाचारपत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने दावा किया था कि पिछले दिनों पाकिस्तान के एक उच्च स्तरीय शिष्टमण्डल की काबुल यात्रा के दौरान तालेबान ने टीटीपी को निशस्त्र करने और उनको शरण देने के उद्देश्य से पाकिस्तान से आर्थिक सहायता की मांग की थी। ज़बीहुल्लाह का कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान की भूमि से किसी भी देश को कोई ख़तरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए हमें विदेशी पैसे की कोई ज़रूरत नहीं है। तालेबान का कहना है कि यह बात बहुत ही स्पष्ट है कि हम स्वयं ही अफ़ग़ानिस्तान को किसी भी दूसरे देश के लिए प्रयोग होने की अनुमति नहीं देंगे। यह काम करने के लिए हम सक्षम हैं और हमको किसी विदेशी पैसे की ज़रूरत नहीं है।

याद रहे कि तालेबान गुट पीटीटी को पाकिस्तान के लिए एक गंभीर ख़तरे के रूप में देखा जा रहा है। पाकिस्तान के साथ शांति वार्त के विफल होने के बाद इस गुट ने पाकिस्तान की सरकार के हितों और सैन्य ठिकानों पर हमले तेज़ कर दिये हैं। पाकिस्तान के अधिकारियों का यह दावा है कि टीटीपी की ओर से हमले, अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के भीतर से किये जाते हैं।