दुनिया

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच सीमा पर भारी गोलीबारी जारी, TTP ने चित्राल के कई गॉंवों पर क़ब्ज़ा किया!

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच सीमा पर गोलीबारी होने के बाद तोरख़ाम क्रॉसिंग बंद कर दी गई है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पाकिस्तानी सुरक्षाबलों से जुड़े सूत्रों के हवाले से ये ख़बर दी है.

स्थानीय लोगों ने बताया है कि तोरख़ाम क्रॉसिंग पर गोलियां चलने की आवाज़ें सुनी गई हैं और गोलीबारी शुरू होने के बाद लोग घटनास्थल से भाग गए हैं.

इस क्षेत्र में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि तालिबान और पाकिस्तान फोर्स के बीच गोलीबारी हुई है लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है.

ये इलाक़ा अफ़ग़ानिस्तान के नांगहार प्रांत में स्थित है जहां के सरकारी प्रवक्ता ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इसके साथ ही पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने भी इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच 2600 किलोमीटर लंबी सीमा रेखा विवाद का विषय है. और तोरख़ाम सीमा चौकी वो जगह है जहां से यात्री और सामान पाकिस्तान से अफ़ग़ानिस्तान जाता है.

वहीँ तालिबान तहरीके पाकिस्तान ने चित्राल के इलाके में हमला कर कई गॉंवों पर क़ब्ज़ा कर लिया है, चित्राल अफ़ग़ानिस्तान की सरहद से लगा हुआ इलाका है, ये खैबर पख्तूनखां में आता है,