अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी किया है.
इसके अनुसार, “पाकिस्तान अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ढहाकर वहां राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा की निंदा करता है.”
“सदियों पुरानी मस्जिद को 6 दिसंबर 1992 को चरमपंथियों की भीड़ ने ढहा दिया. दुर्भाग्य से भारत के शीर्ष न्यायालय ने न सिर्फ़ अपराधियों को रिहा कर दिया बल्कि जिस जगह मस्जिद ढहाई गई, वहां मंदिर निर्माण की भी इजाज़त दे दी. “
Spokesperson MoFA
@ForeignOfficePk
: PR NO. /
Pakistan Condemns Consecration of the ‘Ram Temple’ on the Site of Demolished Babri Mosque