दुनिया

पाकिस्तानी पंजाब पुलिस ”ख़ान” के घर पर अभियान शुरू करने वाली है, आज रात इमरान ख़ान की हत्या की जा सकती है : ख़ान के घर की बिजली, पानी बंद : रिपोर्ट


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ज़मान पार्क, लाहौर स्थित मकान को कल से पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त की पुलिस ने घेर रखा है, सेना ओप्रशन करने के लिए तैयार बैठी है, पंजाब पुलिस का कहना है कि इमरान खान के घर में 40 से ज़ियादा आतंकवादी मौजूद हैं जबकि इमरान खान की पार्टी के लोगों ने वीडियो के ज़रिये सन्देश दिया है कि पुलिस का कहना ग़लत है अंदर सिर्फ पार्टी के कार्यकर्त्ता और इमरान खान के प्राइवेट सुरक्षा गार्ड हैं, बता दें कि पाकिस्तान की मौजूदा सरकार ने इमरान खान को सुरक्षा नहीं दी हुई है बल्कि उनके पास प्राइवेट सुरक्षा कर्मी हैं

पाकिस्तान की सेना इमरान खान से रंजिश के तहत उन्हें ”हटाने” का इरादा रखती है, अब जो सीन बन रहा है उसमे पंजाब की पुलिस और सेना मिल कर इमरान खान के घर पर आतंकियों के सफाये के नाम पर अभियान शुरू करेंगी, वहां गोलाबारी की जाएगी, इमरान खान की पार्टी के कुछ लोगों, सुरक्शःआ कर्मियों को मार दिया जायेगा, इसी दौरान गोलाबारी में इमरान खान की हत्या कर दी जाएगी

कार्यक्रम सरकार और सेना का बन चुका है आज रात इस पर अमल होने की उमीदें हैं, इमरान खान के घर की बिजली, पानी काट दिया गया है, घर के चरों तरफ सेना और पुलिस तैनात है, बाहर से कंटेनर लगा दिए गए हैं, सभी रास्ते ब्लॉक कर दिए गए हैं

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तानी पंजाब पुलिस कथित रूप से खान के घर में छिपे आतंकियों को गिरफ्तार करने के लिए सुरक्षा अभियान शुरू करने वाली है। राज्य सरकार ने खान को आतंकी सौंपने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया था, जो अब खत्म होने वाला है।

यह है पूरा मामला
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पंजाब की अंतरिम सरकार ने बुधवार को दावा किया था जमां पार्क स्थित इमरान खान के आवास में 30-14 आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें सौंपने के लिए सरकार ने उन्हें 24 घंटे का वक्त दिया था। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, जमां पार्क जाने वाली सड़कों को पुलिस ने बंद कर दिया है। इलाके में पुलिस का भारी बल तैनात है। पंजाब पुलिस के मुखिया ने पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।

एक दिन पहले ट्वीट कर खान ने दी थी जानकारी
खान ने बुधवार को एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि जब मैं राष्ट्र को संबोधित कर रहा था, तब मेरे घर के बाहर पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी और दर्जनों वाहन मेरे घर के आसपास घूम रहे थे। पाकिस्तानी पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि देश तबाही की ओर बढ़ रहा है। यहां फिर से पूर्वी पाकिस्तान जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। मैं एक डरावना सपना देख रहा हूं कि देश तबाही की ओर जा रहा है। खान ने पंजाब सरकार के आतंकी छिपे होने के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को तलाशी वारंट के साथ मेरे घर में घुसना चाहिए। यह वह समय है, जब देश की शक्तियों को समझदारी से फैसला करना चाहिए और पुनर्विचार करना चाहिए, नहीं तो देश में पूर्वी पाकिस्तान जैसे हालात बन जाएंगे।

मीडियाकर्मी खान के घर में घुसे
पूर्व प्रधानमंत्री खान ने कुछ मीडिया कर्मियों को अपने घर में जाने की अनुमति दी थी, जिससे वह देख सके घर में कौन-कौन है। दौरे के बाद उन्होंने बताया कि घर के अंदर केवल घरेलू कामगार और कुछ पुलिसकर्मी थे। बुधवार को ट्वीट करते हुए खान ने कहा था कि पुलिस ने मेरे घर को चारो ओर से घेर लिया है। गिरफ्तारी से पहले मेरा आखिरी ट्वीट।

 

 

 

Hassan Siddiqui 🇵🇰
@Hassandude7

Get Ready for an action today outside #ZamanPark .

Zaman Park to Mall Road closed. Dharampura to Zaman Park closed. Ghari Sahu to Zaman Park closed. About 100,100 policeman’s on group in various areas.

Khan Ka Kya Bany Ga 😂

 

 

 

 

 

 

https://twitter.com/i/status/1658863441241866240