दुनिया

पहली बार ईरानी ट्रेन अफ़ग़ानिस्तान पहुंची!

परीक्षण के तौर पर ईरान की पहली रेलगाड़ी हेरात- खवाफ़ मार्ग से अफगानिस्तान के पश्चिम में स्थित हेरात नगर पहुंची।

समाचार एजेन्सी आवा की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में तालेबान की सरकार के बाद पहली बार सोमवार की रात को परीक्षण के तौर पर ईरानी ट्रेन अफगानिस्तान के हेरात नगर पहुंची। हेरात नगर के परिवहन अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही ईरान और अफगानिस्तान के बीच ट्रेनों की आवाजाही आरंभ हो जायेगी।

ज्ञात रहे कि इससे पहले वाली सरकार के सत्ता काल में भी ईरान की एक मालवाहक ट्रेन अफगानिस्तान के हेरात नगर गयी थी परंतु अफगानिस्तान के हालात परिवर्तित बदल जाने के कारण यह प्रक्रिया बंद हो गयी। आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार ईरान और अफगानिस्तान के मध्य ट्रेनों की आवाजाही के आरंभ हो जाने से दोनों देशों की अर्थव्यवस्था और व्यापार पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि जब ईरानी ट्रेन अफगानिस्तान पहुंची तो हेरात नगर के लोगों ने इस प्रक्रिया के आरंभ होने का स्वागत किया और अधिकारियों का आह्वान किया कि वे गम्भीरता से इस प्रक्रिया व कार्यक्रम पर काम करें और इस संबंध में जो रुकावटें व समस्यायें हैं उन्हें दूर करें।