देश

पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा-केद्र पर जीएसटी क्षतिपूर्ति मद में उसका क़रीब 2,400 करोड़ रुपये बक़ाया है!

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दावे से असहमति जताते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि केद्र पर जीएसटी क्षतिपूर्ति मद में उसका क़रीब 2,400 करोड़ रुपये बक़ाया है.

इससे पहले निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल सरकार के दावे के जवाब में संसद में शुक्रवार को कहा था कि राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति तभी मिलती है, जब वे ऑडिटेड आंकड़े केंद्र सरकार के पास ज़मा करते हैं

निर्मला सीतारमण ने दिसंबर में भी ऐसी ही बात कही थी.

पीटीआई के अनुसार, उन्होंने यह भी बताया है कि पश्चिम बंगाल ने 2017 से अब तक ये आंकड़े केंद्र को नहीं सौंपे हैं.

राज्य सरकार ने कहा, “केंद्रीय वित्त मंत्री ने बयान दिया है कि पश्चिम बंगाल ने अकाउंटेंट जनरल के सर्टिफिकेट के साथ वित्त वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक के जीएसटी क्षतिपूर्ति दावे केंद्र को नहीं भेजा है. राज्य सरकार उनके इस बयान से सहमत नहीं है.”

उसके अनुसार, ”अभी तक केवल दो वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान की ‘नेट’ क्षतिपूर्ति का भुगतान हुआ है. बाक़ी समय की क्षतिपूर्ति का भुगतान ‘ग्रॉस’ आधार पर हुआ है.”