दुनिया

पश्चिम पूरी ताकत से यूक्रेन में जंग जारी रहने का समर्थक है : स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री

यूक्रेन जंग के संबंध में पश्चिम की स्ट्रैटेजी की आलोचना करते हुए स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम प्रबल ढंग से यूक्रेन जंग का समर्थन कर रहा है।

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री राबर्ट फिट्ज़्रोय ने कहा कि वर्ष 2022 में यूक्रेन युद्ध के जारी रहने के संबंध में पश्चिम के संदेश ज्ञात हो गये। उस समय कुछ पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को रूस के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि रूस को कमज़ोर करने के लिए पश्चिम यूक्रेन युद्ध से लाभ उठा रहा है और यूक्रेन की सैनिक और आर्थिक मदद कर रहा है और रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगा रहा है यानी अंतरराष्ट्रीय सतह पर रूस को कमज़ोर कर रहा है। इसी प्रकार स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमें इस बात को जानना चाहिये कि राजनीतिक, आर्थिक और वित्तीय दृष्टि से यह कार्य प्रभावी नहीं होगा।

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री के अनुसार मास्को ने कीव द्वारा स्वतंत्र कराने के लिए अधिक क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में कर लिया है। इसके अलावा रूस में न कोई बड़ा आर्थिक संकट पैदा हुआ है और न पुतिन का समर्थन कम हुआ है।

इसी प्रकार मिडिया रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने यह भी कहा था कि यूरोप और अमेरिका ने रूस को हराने के लिए जो स्ट्रैटेजी अपनाई है उसने जवाब नहीं दिया है और वह केवल यूक्रेन और रूस के हज़ारों लोगों की हत्या का कारण बनी है।